झारखंड के गुमला में गुरुवार 18 जुलाई को ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हुए। इस दौरान भागवत ने कहा कि लोग इंसान से सुपरमैन, सुपरमैन से देवता, देवता से भगवान बनना चाहते हैं।
इसको लेकर विपक्षी नेताओं में सियासत गर्म हो गई है। भागवत के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि शायद मोदी को अग्नि मिसाइल दागने की खबर मिल गई होगी।
ये खबर भी पढ़िए...NEET से NTA को करोड़ों की कमाई! तीन सवालों पर फोकस होगी पेपर लीक की जांच
सुपरमैन से देवता, फिर भगवान - भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, प्रगति का कोई अंत नहीं है। लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, लेकिन वह यहीं नहीं रुकते, फिर वह देवता बनना चाहते हैं, फिर भगवान, लेकिन भगवान कहते हैं कि वे विश्वरूप हैं। कोई नहीं जानता कि इससे बड़ा कुछ है भी या नहीं। विकास का कोई अंत नहीं है। हमें यह सोचना चाहिए कि हमेशा और अधिक की गुंजाइश होती है। कार्यकर्ताओं को यह समझना चाहिए। हमें हमेशा और अधिक के लिए प्रयास करना चाहिए। वह देश के भविष्य को लेकर कभी चिंतित नहीं रहे, क्योंकि कई लोग मिलकर इसकी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे सामने आएंगे।
VIDEO | "There is no end of progress... People want to become superman, but he doesn't stop there, then he wants to become 'Devta', then 'Bhagwan', but 'Bhagwan' says he is a 'Vishwaroop'. Nobody knows whether there is anything bigger than that. There is no end of development.… pic.twitter.com/us0m16vEoW
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आरएसएस प्रमुख के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश में किया पलटवार। जयराम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट कर कहा, मुझे यकीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताजा अग्नि मिसाइल की खबर मिल गई होगी। जिससे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।
मुझे यक़ीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है। https://t.co/zjJswu6vPd
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 18, 2024
ये खबर भी पढ़िए...NCERT : प्रोफेसर पदों पर निकाली भर्ती, शर्त ऐसी रखी कि कोई नहीं कर सकता अप्लाई
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
मोहन भागवत का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षीयों में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस समेत कई लोग इसे पीएम मोदी के ईश्वरीय शक्ति वाले बयान से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं कई लोगों ने सवाल किया कि मोहन भागवत ये किसके लिए कह रहे हैं? कांग्रेस प्रवक्त रितु चौधरी ने कहा कि यहां मोहन भागवत किसको ट्रोल कर रहे हैं? कहीं वो हमारे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री जी तो नहीं हैं?
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक