NEET से NTA को करोड़ों की कमाई! तीन सवालों पर फोकस होगी पेपर लीक की जांच

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि NEET में पेपर लीक हुआ था। अब कोर्ट तीन सवालों के साथ पेपर लीक मामले कि जांच में जुटा है। NTA ने बताया कि NEET परीक्षा से उसे करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
NEET Paper Leak Case
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 18 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई हुई। इस सुनवाई का अहम मुद्दा यह था कि NEET UG परीक्षा रद्द होगी या नहीं, लेकिन कोर्ट में अभी इसका फैसला नहीं हो पाया है। वहीं इस दौरान कोर्ट में NTA ने बताया कि NEET परीक्षा से उसे 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है...

ये खबर भी पढ़िए...NEET paper leak : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिए निर्देश, सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन डालें

SC के तीन सवाल

सुप्रीम कोर्ट ये मान चुका है कि NEET में पेपर लीक हुआ था। अब कोर्ट तीन सवालों के साथ मामले की जांच में जुटा है। मामले को लेकर कोर्ट का पहला सवाल है - जिन जगहों पर पेपर लीक हुआ, वहां से कितने छात्र पास हुए हैं? दूसरा सवाल - पेपर लीक होने और परीक्षा के बीच में कितना वक्त था? वहीं तीसरा सवाल है - क्या परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया, तो कितनी जगह तक पेपर फैला? वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई होगी।

ये खबर भी पढ़िए...NEET Paper Leak case : गोधरा सेंटर पर बड़ा खेला, 5 राज्यों के कैंडिडेट्स को कहा गया गुजराती भाषा चुनो , जानें CBI ने कोर्ट में क्या कहा?

NEET परीक्षा से 100 करोड़ की कमाई

सुप्रीम कोर्ट ने NTA से पूछा कि आखिर NEET परीक्षा में फ़ॉर्म भरवाने से कितना पैसा आया, तो जवाब मिला 400 करोड़ रुपए। इसमें से NEET परीक्षा कराने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका मतलब ये कि नीट परीक्षा कराने में ही NTA को यानी सरकार को 100 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। ऐसे में सवाल ये है कि परीक्षा से 100 करोड़ का फायदा पाने वाली एजेंसी NTA इस परीक्षा को बिना पेपर लीक के नहीं करा पाई।

ये खबर भी पढ़िए...NEET Paper Leak : अब सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई

सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन डालें - SC

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को सभी छात्रों के सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा है। साथ ही काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए thesootr के इस लिंक पर क्लिक कर देखें - ( NEET paper leak : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिए निर्देश, सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन डालें )।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

NEET Paper Leak neet paper leak 2024 neet paper leak news neet paper leak case neet paper leak 2024 news