सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार 18 जुलाई को NEET पेपर लीक मामले की सुनवाई हुई। इस सुनवाई का अहम मुद्दा यह था कि NEET UG परीक्षा रद्द होगी या नहीं, लेकिन कोर्ट में अभी इसका फैसला नहीं हो पाया है। वहीं इस दौरान कोर्ट में NTA ने बताया कि NEET परीक्षा से उसे 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है...
SC के तीन सवाल
सुप्रीम कोर्ट ये मान चुका है कि NEET में पेपर लीक हुआ था। अब कोर्ट तीन सवालों के साथ मामले की जांच में जुटा है। मामले को लेकर कोर्ट का पहला सवाल है - जिन जगहों पर पेपर लीक हुआ, वहां से कितने छात्र पास हुए हैं? दूसरा सवाल - पेपर लीक होने और परीक्षा के बीच में कितना वक्त था? वहीं तीसरा सवाल है - क्या परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया, तो कितनी जगह तक पेपर फैला? वहीं अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 22 जुलाई को सुनवाई होगी।
NEET परीक्षा से 100 करोड़ की कमाई
सुप्रीम कोर्ट ने NTA से पूछा कि आखिर NEET परीक्षा में फ़ॉर्म भरवाने से कितना पैसा आया, तो जवाब मिला 400 करोड़ रुपए। इसमें से NEET परीक्षा कराने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका मतलब ये कि नीट परीक्षा कराने में ही NTA को यानी सरकार को 100 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। ऐसे में सवाल ये है कि परीक्षा से 100 करोड़ का फायदा पाने वाली एजेंसी NTA इस परीक्षा को बिना पेपर लीक के नहीं करा पाई।
ये खबर भी पढ़िए...NEET Paper Leak : अब सुप्रीम कोर्ट में 18 जुलाई को होगी सुनवाई
सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन डालें - SC
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को सभी छात्रों के सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा है। साथ ही काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए thesootr के इस लिंक पर क्लिक कर देखें - ( NEET paper leak : सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिए निर्देश, सभी छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन डालें )।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक