/sootr/media/media_files/2024/12/29/MhsWtcK4gExF2r4lB8FT.jpg)
Personal Loan Gold Loan Photograph: (thesootr)
मौजूदा समय में सभी को पैसों की जरूरत होती है ऐसे में लोग लोन चुनते हैं। अब सवाल ये उठता है कि पर्सलन लोन और गोल्ड लोन में कौन ऑप्शन सही है और दोनों में क्या अंतर है। अगर आप लोन लेने के बारे में विचार बना रहे हैं तो दोनों ही लोन के बारे में समझना बेहद जरूरी है इसको समझने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन का चुनाव कर सकेंगे।
बता दें पर्सनल लोन की खास बात ये है कि ये लोन बिना सिक्योरिटी के मिल जाता है, जबकि गोल्ड लोन लेने के लिए सोने की सिक्योरिटी दी जाती है। दोनों ही लोन के लाभ और हानि अलग-अलग हैं। आपको बताते हैं कि दोनों लोन में अंतर क्या है...
लोन की ब्याज दर
बता दें पर्सनल लोन पर ब्याज गोल्ड लोन की तुलना में ज्यादा वसूला जाता है। इसकी वजह लोन का अनसिक्योर होना है। इसमें लोन की वापसी को लेकर किसी भी प्रकार की सेफ्टी नहीं मिलती है। ऐसे में पर्सनल लोन जोखिम भरा हो सकता है। वहीं गोल्ड लोन सिक्योर होता है और ब्याज दर भी कम होती है। इसमें सिक्योरिटी के रुप में रखा गया सोना सेफ होता है, साथ में जोखिम भी कम होता है।
लोन की समयअवधि
पर्सलन लोन की अवधि 1 से 5 साल तक की होती है। पर्लनल लोन का टेन्योर और लोन की रकम, पेमेंट करने की शर्तें बैंक के द्वारा तय की जाती हैं। वहीं पर्सनल लोन की अवधि 3 से 12 महीने तक होती है। इस लोन को कम समय में चुकाने की जरूरत होती है। क्यों कि सोने के भाव में गिरावट कभी भी आ जाती है।
परिपक्वता पर राशि
जानकारी के लिए बता दें पर्सनल लोन में मिलने वाली रकम क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलती है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और इनकम अच्छी खासी है तो आप पर्सनल लोन में मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं गोल्ड लोन में आपके द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर रखे गए सोने के आधार पर रकम मिलती है। ये स्पष्ट है कि आप जितना ज्यादा सोना गिरवी रखेंगे आपको उतना ज्यादा लोन प्राप्त होगा।
किस लोन में कौन से दस्तावेज
बता दें पर्सनल लोन में दस्तावेज और क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। जिसमें काफी समय लगता है पर्सनल लोन में आय प्रमाण पत्र, क्रेडिट स्कोर के साथ में कई दस्तावेजों की जरुरत होती है। वहीं गोल्ड लोन में ज्यादा समय नहीं लगता है। इसमें किसी भी प्रकार की कागजी प्रक्रिया नही होती है। इसमें केवल लोन प्राप्त करने वाले का सोना गिरवी रख लिया जाता है और आसानी से लोन प्राप्त हो जाता है।
लोन लेने का उद्देश्य
जानकारी के मुताबिक पर्सनल लोन का इस्तेमाल खुद की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए लिया जाता है। जैसे कि शादी, यात्रा, पढ़ाई और मेडिकल इमरजेंसी आदि। वहीं गोल्ड लोन दुर्घटना या किसी बड़ी बीमारी का पता चलने पर लिया जाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक