गाली पर गरजे पीएम मोदी बोले, ये गालियां मेरी मां का नहीं, बिहार और देश की हर मां का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार में कांग्रेस और आरजेडी द्वारा एक मंच पर दिए गए भद्दे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
modi angerness about abushing mother

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के मंच से केवल मेरी मां को गाली नहीं दी गई, यह गाली देश की लाखों माओं को दी गई है। जो लोग भारत माता को गाली दे सकते हैं, उनके लिए मोदी की मां को गाली देना कौन सी बड़ी बात है।

यह बातें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ की वर्चुअली शुरुआत करते हुए कहीं। उन्होंने बिहार वोटर यात्रा के दौरान उनकी मां को गाली देने के मामले में कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी उस मां को कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियाँ दी गईं, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैंने देखा कि इस घटना और उन शब्दों को सुनकर देश की लाखों माओं की आंखों में आंसू थे। यह भद्दी गाली केवल मेरी मां को नहीं दी गई, बल्कि यह गाली देश की करोड़ों माओं को दी गई।

हर मां की इज्जत को पहुंची ठेस

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि इस तरह ती घटना की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। वे कहते हैं, मुझे किसी के मंच से अपनी मां के लिए गालियां सुनने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन कांग्रेस और आरजेडी ने यह किया।

उनका आरोप था कि यह बयान केवल व्यक्तिगत हमला नहीं, बल्कि समाज की नींव पर हमला है। बिहार जैसे समृद्ध राज्य में ऐसी गालियां दी जाना, जो अपनी पारंपरिक संस्कृति के लिए जाना जाता है यह अस्वीकार्य है।

यह खबरें भी पढ़ें...

PM की मां को गाली देने के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, ताई बोलीं– अब हद हो गई, विधायक ने कहा– गोली मार दो

पटना में आमने-सामने आए भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे, मचा बवाल, मामला पीएम को गाली देने का

हर उस मां का अपमान जिसने बच्चों को संस्कार दिए

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि इस अपमान को सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह बताते हुए कहा कि यह अपमान किसी एक व्यक्ति का अपमान नहीं है, यह एक सामाजिक अपमान है, जो बिहार की जनता ने भी महसूस किया है।

उनका कहना था कि यह अपमान हर उस मां का है, जिसने अपने बच्चों को संस्कार दिए हैं, और यह अपमान सिर्फ उनके व्यक्तिगत स्वाभिमान का नहीं, बल्कि हर मां का है। 

बिहार की महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता की शुरुआत

इस बयान के बाद, पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं के लिए एक नई पहल शुरू की। उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किया और संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। मोदी ने कहा कि इस पहल से बिहार के गांवों में महिलाओं को आसानी से वित्तीय सहायता मिल सकेगी, जो उनके कारोबार और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा। 

गाली पर पीएम मोदी के जवाब को ऐसे समझें इनशार्ट में 

Bihar Election: Bjp Creates Ruckus In Protest Against Abuse Of Pm Modi,  Congress Barges In And Vandalises - Amar Ujala Hindi News Live - Bihar  Election:pm मोदी को अपशब्द के विरोध में

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी द्वारा मंच से दी गई भद्दी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है।
  2. पीएम मोदी ने कहा, "मां ही तो हमारा संसार और स्वाभिमान है," और किसी भी राजनीतिक मंच से मां का अपमान अस्वीकार्य है।
  3. उन्होंने बिहार की महिलाओं के लिए बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की नई पहल शुरू की और 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
  4. प्रधानमंत्री ने बताया कि यह अपमान केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक अपमान है, जिसे बिहार की जनता ने भी महसूस किया।
  5. पीएम मोदी का संदेश था कि हर मां, बहन और बेटी की इज्जत की रक्षा करना आवश्यक है और गली-गली से इस आवाज़ को उठाना चाहिए।

बिहार की महिलाओं ने सहा अपमान

बिहार राज्य जीविका संघ की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से मेरी उस मां को गाली दी गई, जो अब इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं। यह अपमान केवल मेरी मां ने ही नहीं सहा, बल्कि बिहार की हर मां और बेटी को यह अपना अपमान लगा है।

यह अपमान बिहार की जनता का भी अपमान है। बिहार की मिट्टी छठ मैय्या के लिए जानी जाती है, यहां महिलाओं के ऐसे अपमान की परंपरा इससे पहले नहीं देखी गई।

यह खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में सचिन पायलट, बोले-इस तरह की भाषा स्वीकार्य नहीं

प्रदर्शन के दौरान भाषा की मर्यादा भूले बीजेपी विधायक सुदेश राय, PM की मां को गाली देने का कर रहे थे विरोध

यह है विवाद का कारण

बिहार के दरभंगा जिले में बीते गुरुवार को राहुल गांधी की कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां को लेकर विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे एक युवक पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा व गाली देता दिखाई दे रहा था।

इस वीडियों के वायरल होते ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता हमलावर हो गए। युवक की पहचान रफीक उर्फ राजा के रूप में की गई है, जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का निवासी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है...', पटना कांग्रेस दफ्तर पर BJP  वर्कर्स के बवाल पर बोले राहुल गांधी - Rahul Gandhi Condemns BJP Workers  Ruckus at Congress Patna Office ...

देशभर में हो रहा है अपमान का विरोध

प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर दी गई गाली का विरोध देशभर में किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं और महिला मोर्चा की महिलाओं द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कई जगह यह विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप में भी सामने आए हैं।

बिहार सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की खबरें भी सामने आई हैं। इधर, अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी निंदा की है। विदेश यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी पहली बार इस मामले पर बोल रहे थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मां का अपमान वोटर अधिकार यात्रा बिहार आपत्तिजनक टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी आरजेडी कांग्रेस राहुल गांधी