प्रदर्शन के दौरान भाषा की मर्यादा भूले बीजेपी विधायक सुदेश राय, PM की मां को गाली देने का कर रहे थे विरोध

सीहोर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इसमें बीजेपी विधायक की ओर से की गई गालाबाजी ने हर किसी को हैरान कर दिया। पूरे मामले को लेकर सीहोर जिले में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव है।

author-image
Dablu Kumar
New Update
galibaz vidhayak sihor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नफीस खान @सीहोर। बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में बवाल मचा हुआ है। इसी के विरोध में मध्यप्रदेश के सीहोर में सोमवार को बीजेपी ने प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय के सामने बीजेपी ने राहुल गांधी का पुतला फूंकने की कोशिश की।

इसी दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई। इसी झड़प के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें कथित तौर पर सीहोर से बीजेपी विधायक मां की गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच पर पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर बीजेपी ने सोमवार को एमपी में कांग्रेस कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

बीजेपी विधायक ने दी मां की गाली

बीजेपी का यह प्रदर्शन पीएम और उनकी मां पर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर था। लेकिन इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए और जमकर मां की गालियां दी। भाजपा विधायक सुदेश राय ने मां की गाली का प्रयोग किया। वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी करते भी दिखाई दिए।

जब बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े

ये भी पढ़िए...बीजेपी नेता आलोक के अवैध लोक पर आरोपों का घेरा,तहसीलदार के साथ मिलकर किया खरीद फरोख्त का खेला

कांग्रेस ने साधा निशाना

बीजेपी विधायक का वीडियो कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती और इछावर से पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शैलेंद्र पटेल ने लिखा कि भाजपा के दोहरे चरित्र का नजारा साफ दिख रहा है। एक तरफ राहुल गांधी जी के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर पुतला दहन और दूसरी तरफ उनके ही विधायक सुदेश राय खुलेआम मां-बहन की गालियां बरसाते हुए। सवाल यह है कि जो पार्टी खुद को संस्कार और संस्कृति का ठेकेदार बताती है, वह अपने विधायक की इस शर्मनाक हरकत पर कब कार्रवाई करेगी?

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्या भाजपा अब अपने विधायक का पुतला दहन करेगी या इस गालीबाज को संरक्षण देगी? जनता सब देख रही है, भाजपा के दोहरेपन, खोखले नैतिकता पाठ और गालीबाज नेताओं की असलियत उजागर हो चुकी है। भाजपा की कथनी और करनी का फर्क अब और छुपने वाला नहीं है।

ये भी पढ़िए...MP News: नीमच में जीतू पटवारी के काफिले पर फेंकी गई स्याही और काले कपड़े, बीजेपी ने फूंका पुतला

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी नेताओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी महिला मोर्चा का शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर कार्यक्रम में व्यवधान डाला। महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।

ये भी पढ़िए...बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री का कांग्रेस पर हमला, देश में सबसे पहले की थी वोट चोरी

कांग्रेस अध्यक्ष भी पहुंचे थाने

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती भी थाने पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दूसरी बार कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया और हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तथा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कांग्रेस नेताओं के साथ गाली-गलौज की गई और कार्यालय को जलाने की धमकी भी दी गई, जिसका वीडियो और फोटो सार्वजनिक हैं। पुलिस को तीन दिन का समय दिया गया है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी बीजेपी | एमपी कांग्रेस | सीहोर न्यूज 

सुदेश राय एमपी बीजेपी सीहोर न्यूज एमपी कांग्रेस राहुल गांधी पीएम मोदी मध्यप्रदेश MP News