नीमच में जीतू पटवारी के काफिले पर फेंकी गई स्याही और काले कपड़े, बीजेपी ने फूंका पुतला

नीमच में भी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। इधर, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पटवारी के सुरक्षा की मांग की है। 

author-image
Dablu Kumar
New Update
nemach jitu patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक हुई है। सोमवार को वह नीमच पहुंचे थे। यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के काफिले पर स्याही और काले कपड़े फेंके। यह घटना तब हुई जब पटवारी 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली में शामिल होने के लिए नीमच पहुंचे थे। इससे पहले रतलाम में भी पटवारी की सुरक्षा में चूक हुई थी। इधर, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने पटवारी के सुरक्षा की मांग की है। 

नीमच के फोर जीरो चौराहे पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार विरोध किया। इस दौरान जीतू पटवारी का पुतला भी फूंका गया। यह विरोध प्रदर्शन पटवारी के हालिया बयान को लेकर था। जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश की महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी। इस बयान से नाराज बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्हें काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर स्याही फेंकी।

जनता में भारी गुस्सा- नीमच विधायक

नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने इस विरोध प्रदर्शन को जन आक्रोश का नतीजा बताया है। पटवारी ने महिलाओं का अपमान किया है, जिसके कारण जनता में भारी गुस्सा है और यह विरोध उसी गुस्से की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि पटवारी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस कर रही सुरक्षा की मांग

इधर, कांग्रेस की ओर से जीतू पटवारी की सुरक्षा को लेकर मांग उठाई गई है। पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। पीसी शर्मा ने कहा कि पार्टी के नेताओं की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए।

रतलाम में हुआ था हमला

दरअसल, रविवार को जीतू पटवारी रतलाम जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। रैली के बाद जब वह रतलाम से लौट रहे थे, तो मांगरोल फाटे के पास उनकी कार पर हमलावरों ने हमला कर दिया। अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी के कांच तोड़ दिए। हालांकि, इस हमले में पटवारी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़िए...रतलाम में इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का विरोध, दिखाए गए काले झंडे, तोड़े गए कार के कांच

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर हमला करवाने का आरोप

जीतू पटवारी ने हमले के पीछे बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का हाथ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष ने करीब 40 लोगों को लेकर उनकी गाड़ी पर हमला करवाया और कांच तोड़ दिए। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड थाना में शिकायत दर्ज कराई। इस हमले के बाद से पटवारी और उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

पटवारी के शराब वाले बयान पर सियासी विवाद

कुछ समय पहले जीतू पटवारी ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में देशभर की महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा शराब पी जाती है। पटवारी का यह बयान विवादों में घिर गया था और बीजेपी ने इसे लाडली बहनों का अपमान बताया। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में प्रदर्शन भी हुए थे। इस बयान ने प्रदेश में एक सियासी घमासान मचा दिया था।

ये भी पढ़िए... मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिक रही है शराब, बीजेपी सरकार जिम्मेदार: जीतू पटवारी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा पर सवाल

मध्य प्रदेश के राजनीतिक माहौल में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि जब तक किसी पार्टी के नेता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक यह सवाल उठते रहेंगे। उनका मानना है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने और उनके साथ होने वाली घटनाओं पर नजर रखना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।

सरकार ने पूरे मामले पर रखा अपना पक्ष

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने लगातार यह मांग उठाई है कि जीतू पटवारी और अन्य पार्टी नेताओं की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जाए।

ये भी पढ़िए... एमपी सरकार कर रही लाड़ली बहना योजना के 1800 रुपए चोरी: जीतू पटवारी

FAQ

क्या जीतू पटवारी को कोई चोट आई थी?
नहीं, हमला होने के बावजूद जीतू पटवारी को कोई चोट नहीं आई थी। केवल उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए थे।
जीतू पटवारी ने शराब को लेकर क्या कहा था?
जीतू पटवारी के बयान पर सियासी घमासान मच गया था। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा शराब पी जाती है, जिसे बीजेपी ने लाडली बहनों का अपमान बताया। इस बयान के बाद राज्य में कई प्रदर्शन भी हुए थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नीमच जीतू पटवारी कांग्रेस