रतलाम में इस मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का विरोध, दिखाए गए काले झंडे, तोड़े गए कार के कांच

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम में हमले से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई। यह हमला तब हुआ जब पटवारी ने मंदसौर में बीजेपी से जुड़े धाकड़ समाज के नेताओं के खिलाफ बयान दिया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pcc-chief-jitu-patwari
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आमीन हुसैन@रतलाम

रतलाम में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले को धाकड़ समाज ने घेर लिया। समाज के लोगों ने पटवारी को काले झंडे दिखाए और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए। पटवारी ने एक सभा में भाजपा से जुड़े मंदसौर के दो धाकड़ समाज के नेताओं को लेकर बयान दिया था। इस पर नाराज समाज के लोग प्रदर्शन करने लगे।

जीतू पटवारी ने काफिला रोककर समाज से माफी मांगी। उन्होंने समाज को अपना रिश्तेदार बताया। पटवारी रविवार को रतलाम में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' जनसमर्थन यात्रा में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बिक रही है शराब, बीजेपी सरकार जिम्मेदार: जीतू पटवारी

पटवारी ने धाकड़ समाज से मांगी माफी

पटवारी ने हमले के बाद काफिला रोका और समाज से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं था। पटवारी ने समाज के लोगों को अपने रिश्तेदार बताया और उनके सम्मान में विश्वास जताया। यह माफी उनके बयान के बाद घटनाक्रम को सुलझाने की एक कोशिश थी।

ये भी पढ़ें...एमपी में महिलाओं के शराब सेवन पर जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से अब कर दी ये मांग

कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर

हमले के बाद कांग्रेस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई। कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशन सिंघाड़ की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि बीजेपी से जुड़े कुछ लोग इस हमले के पीछे हो सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, और जांच जारी है।

हत्या की साजिश का आरोप

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जनसमर्थन यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वे नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री उनकी हत्या कराना चाहते हैं। पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि रतलाम में भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से उन पर हमला करवा लिया गया था। पटवारी का यह भी कहना था कि उनके पुतले भी जलाए जा रहे थे।

नशे के खिलाफ पटवारी की लड़ाई जारी रहेगी

पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा प्रदेश नशे की चपेट में है, और जब वे नशे के खिलाफ बोलते हैं, तो उन पर हमले कराए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एमडी और नशे का कारोबार बीजेपी नेताओं की मिलीभगत से चल रहा है। पटवारी ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार बीजेपी नेताओं के साथ नशे के कारोबारी लोगों की तस्वीरें देखी हैं और वह नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े।

ये भी पढ़ें...जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, बोले- सबसे ज्यादा शराब पीती हैं एमपी की महिलाएं, सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों का...

पीएम मोदी पर साधा निशाना

पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मोदी "स्वदेशी अपनाओ" का नारा देते हैं, लेकिन खुद इटली के 10 लाख रुपये का सूट पहनते हैं और अमेरिकी चश्मा, आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस की नीति यही है, जो देश में एक बात कहते हैं, जबकि खुद वही नहीं करते।

नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे

पटवारी ने कहा कि यह उनके खिलाफ पांचवां हमला है, लेकिन नशे के खिलाफ उनकी लड़ाई नहीं रुकेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा में कोई पुलिसकर्मी नहीं लगाया गया और अगर बीजेपी उन्हें मारे भी, तो वह नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या करवा दी जाए तो भी वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

वोट चोर गद्दी छोड़ जनसमर्थन यात्रा

इससे पहले, जीतू पटवारी ने "वोट चोर गद्दी छोड़" जनसमर्थन यात्रा शुरू की थी, जिसका उद्देश्य जनता को जागरूक करना और बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना था। यात्रा में पटवारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने "वोट चोर गद्दी छोड़" लिखी टी-शर्ट पहनी हुई थी और कांग्रेस के झंडे लहराए थे।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जीतू पटवारी बीजेपी रतलाम कांग्रेस पीएम मोदी सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश