/sootr/media/media_files/2025/08/26/jittu-patvari-staitment-2025-08-26-14-54-39.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान विवादों में आ गया है। इस बयान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। पटवारी प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी, बेरोजगारी व कुपोषण जैसे मुददों पर भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहे थे। उनके इस बयान को लेकर भाजपा भी हमलावर हो गई है।
भाजपा नेताओं ने इसे प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को समझाने की बात भी कही है। यह बयान राज्य सरकार के खिलाफ नशे, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दों पर हमला करते हुए दिया गया। पटवारी का यह बयान विशेष रूप से उनके आलोचकों के निशाने पर आ गया है।
जीतू पटवारी बोले, इस हालत के लिए भाजपा जिम्मेदार
मध्य प्रदेश आज गरीबी और कुपोषण का गढ़ बन गया है,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 25, 2025
ड्रग्स और बेरोजगारी ने युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया है!
📍भोपाल I #प्रेसवार्ताpic.twitter.com/IlKYpEsKcX
पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार के कारण ही प्रदेश में महिलाओं का शराब पीने का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक है। उनका यह कहना था कि जब तक प्रदेश में इस मुद्दे का गंभीरता से समाधान नहीं किया जाता, तब तक कोई भी विकास संभव नहीं है। "हमने एक तमगा पाया है कि यहां की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं,"
इस दौरान पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने नशे की समस्या को नजरअंदाज किया है। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार इतना बड़ा है कि किसी और राज्य में ऐसा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लंबे कुशासन के कारण प्रदेश के यह हालात हो गए है कि यहां बहनें ही सबसे ज्यादा नशा कर रही है। सरकार लाड़ली बहनों के नाम पर वोट ले रही है, लेकिन उनकी दशा सुधारने की ओर उसका ध्यान नहीं है।
सीएम बोले, बहनों का अपमान नहीं किया जाएगा सहन
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को आडे़ हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कडी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर जारी वीडियों में उन्होंने कहा कि तीज जैसे महिलाओं के पावन पर्व पर कांग्रेस अध्यक्ष का बयान शर्मनाक है। उन्हें तत्काल प्रदेश की बहनों से माफी मांगना चाहिए। मध्यप्रदेश की बहनों को अपमानित करने वाले को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2025
हरतालिका तीज के पावन पर्व के दिन बहनों का यह अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और मध्यप्रदेश की बहनों को अपमानित करने वाले को… pic.twitter.com/XJ9nrSr0Xz
यह खबरें भी पढ़ें...
नए जिलाध्यक्षों के विरोध पर जीतू पटवारी सख्त, बगावत करने वालों को दे दिया अल्टीमेटम
देश में ड्रग्स के सबसे ज्यादा मामले एमपी में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही व गलत नीतियों के कारण आज पूरे देश में सबसे अधिक ड्रग्स के मामले मध्यप्रदेश में सामने आ रहे है। करोड़ो रुपए की ड्रग्स पकड़ी जा रही है। ड्रग्स माफिया नशे की फैक्ट्रियां चला रहे है। लेकिन सरकार सो रही है, प्रदेश का युवा बेरोजगारी से परेशान होकर नशे का सहारा ले रहा है।
प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और बयान को ऐसे समझें
|
बीजेपी विधायक ने कहा यह महिलाओं का अपमान
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बयान से प्रदेश की लगभग आधी आबादी का अपमान हुआ है।
शर्मा ने यह भी कहा कि पटवारी ने तीज के मौके पर महिलाओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। विधायक शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से तत्काल महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है। इसके बाद बीजेपी ने सोनिया गांधी से पटवारी को समझाने की अपील भी की।
यह खबरें भी पढ़ें...
सरकार गिरने के घमासान के बीच नरोत्तम का तंज-बुढ़ापे की कांग्रेस सरकार को चूम-चूम कर मार डाला
महिलाओं के प्रति राजनीतिक बयानबाजी
राजनीति में अक्सर ऐसे बयान सामने आते हैं, जो किसी विशेष वर्ग या समुदाय को प्रभावित करते हैं। इस मामले में भी जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर एक संवेदनशील मुद्दा उठाया, जो महिलाओं के लिए न केवल अपमानजनक हो सकता है, बल्कि समाज में नकारात्मक असर भी डाल सकता है। महिलाओं के प्रति ऐसी बयानबाजी समाज में असंवेदनशीलता को बढ़ावा देती है और इससे उनकी स्थिति और मुश्किल हो जाती है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩