जीतू पटवारी के बिगड़े बोल, बोले- सबसे ज्यादा शराब पीती हैं एमपी की महिलाएं, सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों का...

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान ने प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी है, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की महिलाएं देशभर में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। बीजेपी ने इसे महिलाओं का अपमान बताया।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
jittu patvari staitment

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक बयान विवादों में आ गया है। इस बयान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने कहा कि पूरे देश में मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे अधिक शराब पीती हैं। पटवारी प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी, बेरोजगारी व कुपोषण जैसे मुददों पर भाजपा सरकार पर सवाल उठा रहे थे। उनके इस बयान को लेकर भाजपा भी हमलावर हो गई है।

भाजपा नेताओं ने इसे प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का अपमान बताते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को समझाने की बात भी कही है। यह बयान राज्य सरकार के खिलाफ नशे, बेरोजगारी और कुपोषण के मुद्दों पर हमला करते हुए दिया गया। पटवारी का यह बयान विशेष रूप से उनके आलोचकों के निशाने पर आ गया है।

जीतू पटवारी बोले, इस हालत के लिए भाजपा जिम्मेदार

पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार के कारण ही प्रदेश में महिलाओं का शराब पीने का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक है। उनका यह कहना था कि जब तक प्रदेश में इस मुद्दे का गंभीरता से समाधान नहीं किया जाता, तब तक कोई भी विकास संभव नहीं है। "हमने एक तमगा पाया है कि यहां की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब  पीती हैं," 

इस दौरान पटवारी ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने नशे की समस्या को नजरअंदाज किया है। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार इतना बड़ा है कि किसी और राज्य में ऐसा नहीं होता।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लंबे कुशासन के कारण प्रदेश के यह हालात हो गए है कि यहां बहनें ही सबसे ज्यादा नशा कर रही है। सरकार लाड़ली बहनों के नाम पर वोट ले रही है, लेकिन उनकी दशा सुधारने की ओर उसका ध्यान नहीं है।  

सीएम बोले, बहनों का अपमान नहीं किया जाएगा सहन

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को आडे़ हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कडी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर जारी वीडियों में उन्होंने कहा कि तीज जैसे महिलाओं के पावन पर्व पर कांग्रेस अध्यक्ष का बयान शर्मनाक है। उन्हें तत्काल प्रदेश की बहनों से माफी मांगना चाहिए। मध्यप्रदेश की बहनों को अपमानित करने वाले को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए।

यह खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन,जीतू पटवारी बोले, छिंदवाड़ा के लोगों ने कमलनाथ की सेवा का नहीं किया सही सम्मान

नए जिलाध्यक्षों के विरोध पर जीतू पटवारी सख्त, बगावत करने वालों को दे दिया अल्टीमेटम

देश में ड्रग्स के सबसे ज्यादा मामले एमपी में 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही व गलत नीतियों के कारण आज पूरे देश में सबसे अधिक ड्रग्स के मामले मध्यप्रदेश में सामने आ रहे है। करोड़ो रुपए की ड्रग्स पकड़ी जा रही है। ड्रग्स माफिया नशे की फैक्ट्रियां चला रहे है। लेकिन सरकार सो रही है, प्रदेश का युवा बेरोजगारी से परेशान होकर नशे का सहारा ले रहा है।  

प्रदेश में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और बयान को ऐसे समझें

  • जीतू पटवारी का विवादित बयान: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाएं मध्यप्रदेश में शराब पीती हैं, और महिलाओं का शराब पीना बीजेपी सरकार की नीतियों का परिणाम है। 

  • BJP की तीखी प्रतिक्रिया: बीजेपी ने पटवारी के बयान को प्रदेश की महिलाओं का अपमान बताया और विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे तीज के दिन महिलाओं का अपमान करार दिया।

  • नशे की समस्या पर हमला: पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में ड्रग्स का कारोबार अन्य राज्यों से ज्यादा है, और बीजेपी ने इस समस्या को नजरअंदाज किया है।

  • समाज पर नशे का प्रभाव: मध्यप्रदेश में शराबखोरी और ड्रग्स की लत महिलाओं और युवाओं में बढ़ रही है, जो समाज और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रही है।

  • राजनीतिक विवाद: इस बयान से प्रदेश की राजनीति में तूल पकड़ी है, और बीजेपी ने सोनिया गांधी से पटवारी को समझाने की अपील की है।

बीजेपी विधायक ने कहा यह महिलाओं का अपमान

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पटवारी के बयान को महिलाओं का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बयान से प्रदेश की लगभग आधी आबादी का अपमान हुआ है।

शर्मा ने यह भी कहा कि पटवारी ने तीज के मौके पर महिलाओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। विधायक शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष से तत्काल महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है। इसके बाद बीजेपी ने सोनिया गांधी से पटवारी को समझाने की अपील भी की। 

यह खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन में MP से शिकायतों का तांता, राहुल गांधी नाराज, बोले- ऐसी गलती अन्य राज्यों में न हो

सरकार गिरने के घमासान के बीच नरोत्तम का तंज-बुढ़ापे की कांग्रेस सरकार को चूम-चूम कर मार डाला

महिलाओं के प्रति राजनीतिक बयानबाजी 

राजनीति में अक्सर ऐसे बयान सामने आते हैं, जो किसी विशेष वर्ग या समुदाय को प्रभावित करते हैं। इस मामले में भी जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर एक संवेदनशील मुद्दा उठाया, जो महिलाओं के लिए न केवल अपमानजनक हो सकता है, बल्कि समाज में नकारात्मक असर भी डाल सकता है। महिलाओं के प्रति ऐसी बयानबाजी समाज में असंवेदनशीलता को बढ़ावा देती है और इससे उनकी स्थिति और मुश्किल हो जाती है।

FAQ

क्या जीतू पटवारी का बयान महिलाओं का अपमान है?
जी हां, जीतू पटवारी का बयान बीजेपी के अनुसार महिलाओं का अपमान है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसे प्रदेश की माताओं और बहनों का अपमान करार दिया है। उनका मानना है कि इस तरह के बयान महिलाओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हैं।
मध्यप्रदेश में महिलाओं के बीच शराब पीने की समस्या कितनी गंभीर है?
मध्य प्रदेश में महिलाओं के बीच शराब पीने की समस्या गंभीर हो चुकी है। इसे लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनमें यह बताया गया है कि राज्य में महिलाओं की शराब की लत देश के अन्य राज्यों से कहीं अधिक है। यह न केवल उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि समाज में भी इसके नकारात्मक प्रभाव हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

महिलाओं का शराब पीना मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मध्यप्रदेश में शराबखोरी शराब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी