/sootr/media/media_files/2025/08/20/kishaan-aandolan-2025-08-20-15-02-39.jpg)
Photograph: (the sootr)
कांग्रेस ने बुधवार को छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन का आयोजन किया। इस आंदोलन में प्रदेश भर से किसानों ने उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में पूर्व सांसद नकुलनाथ ने किसानों की समस्याओं और खेती की जमीनों का लैण्ड यूज बदलने का मामला उठाया। उन्होंने सरकार पर किसान व आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाडा और पार्ढूना के लोगों ने कमलनाथ की दस सालों की सेवा का सहीं सम्मान नहीं किया। पटवारी ने मंच से नारा दिया - खाद चोरों, कुर्सी छोड़ों।
इस आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने छिंदवाड़ा एसपी को चाटूकार बताया, तो वहीं जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने अधिकारियों को मंच से ही चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि आप कहीं भी रहे, हमारी सरकार बनेगी तो आपको यहां लाकर जनता से सजा दिलवाएंगे।
छिंदवाड़ा की सड़कों पर निकाली ट्रैक्टर रैली
छिंदवाड़ा किसान आंदोलन में प्रदेशभर के किसानों ने ट्रैक्टरों पर सवार होकर छिंदवाड़ा की सड़कों पर रैली निकाली, कांग्रेस ने इसे अपना शक्ति प्रदर्शन बताया। यह रैली जेल बगीचे तक निकाली गई, जहां पार्टी के बड़े नेता जैसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और पूर्व सांसद नकुलनाथ मंच पर उपस्थित थे। रैली के दौरान कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं, भूमि विवाद और आदिवासियों की जमीनों पर कब्ज़े के मुद्दों पर जोर दिया।
यह खबरें भी पढ़ें...
कांग्रेस में पद से हटते ही चड्ढा, यादव पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती भूले, दावेदार भी नहीं पहुंचे
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई
आंदोलन स्थल पर हजारों कार्यकर्ता
कांग्रेस द्वारा आयोजित इस किसान आंदोलन में छिंदवाड़ा के साथ ही प्रदेश के कई अन्य जिलों से भी कांग्रेसी पहुंचे। इस आंदोलन के लिए आयोजन स्थल पर 13 हजार कुर्सियां लगाई गई थी। इसके साथ ही कई एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी आयोजन स्थल पर की गई थी। उम्मीद से अधिक भीड़ देखकर कांग्रेसी नेता खासे उत्साहित नजर आ रहे थे। उनके बयान इस उत्साह को दर्शा रहे थे।
नकुलनाथ बोले-हम सब गिरफ्तार होने को तैयार
इस आंदोलन के दौरान छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शासन-प्रशासन और पुलिस को मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि अब आदिवासियों, किसानों पर अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस पर आदिवासियोें पर एफआईआर, किसान अपना हक मांगे तो उस पर एफआईआर, किसान आपसे सवाल करे तो उस पर एफआईआर, भाजपा सरकार कितने लोगों पर एफआईआर करेंगी, कितनों को गिरफ्तार करेगी। हम सब जेल जाने को तैयार है।
यह खबरें भी पढ़ें...
नए जिलाध्यक्षों के विरोध पर जीतू पटवारी सख्त, बगावत करने वालों को दे दिया अल्टीमेटम
पूर्व मंत्री ने कहा छिंदवाड़ा एसपी चाटूकार
उम्मीद से अधिक भीड़ देखकर कांग्रेसी नेता भी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे। आंदोलन को संबोधित करते हुए मंच से पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकार ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आदिवासी बताया वहीं छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक को चाटूकार बोला। उन्होंने दिल्ली किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया। पूर्व मंत्री ने कहा कांग्रेस सबका बदला लेगी।
विधायक ने लगवाए विवादित नारे
आंदोलन के दौरान जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सभा स्थल पर मौजूद थे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आयोजन स्थल पर कई विवादित नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर-सांसद भाई-भाई जमीन बेच के खाई-खाई जैसे खूब नारे लगवाए।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩