/sootr/media/media_files/2025/08/20/rajiv-ghandhi-jayanti-2025-08-20-12-04-29.jpg)
Photograph: (the sootr)
इंदौर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, शहराध्यक्ष बनाने में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के सृजन अभियान के हुए विसर्जन के बाद कांग्रेस की सुस्ती फिर सामने आ गई है। पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर हुए प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में फिर गिनती के 40 कांग्रेसी पहुंचे। ना पुराने पदाधिकारी थे और ना ही पद के दावेदार और ना ही पूरे पार्षद।
यह नेता नहीं पहुंचे जयंती पर
पद पर रहकर कांग्रेस के आयोजन में आने वाले पूर्व शहराध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और सालों तक ग्रामीण जिलाध्यक्ष रहे सदाशिव यादव दोनों ही माल्यार्पण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। पूर्व शहराध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी उपस्थित नहीं थे। इन पदों के दावेदार रहे अमन बजाज, दीपू यादव, अरविंद बागड़ी, राधेश्याम पटेल, रीना बौरासी यह भी नहीं दिखे और ना ही कांग्रेस के पूरे पार्षद मौजूद थे।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर EYE हॉस्पिटल में इलाज कराने गई महिला मरीज को बंधक बनाया
इंदौर में 30 साल सांसद रहीं पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अब नदी साफ नहीं होने पर मांगी माफी
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/20/rajiv-ghandhi-jayanti-2025-08-20-11-52-12.jpeg)
चिंटू के करीबी ही आयोजन में पहुंचे
हाल ही में शहराधय्क्ष बनाए गए निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनने विपिन वानखेड़े द्वारा यह राजीव गांधी जयंती आयोजन किया गया। इसमें चौकसे की टीम और वानखेड़े के कुछ करीबी ही आयोजन में पहुंचे थे। इन्होंने राजीव गांधी जी की जयंती पर उनके द्वारा किए गए डिजिटल क्रांति, ग्राम पंचायत को अधिकार,18 वर्ष की उम्र को मत देने का अधिकार जैसे महत्वपूर्ण कार्य को याद किया।
इस अवसर पर राजेश चौकसे,राजू भदोरिया, अनिल यादव,राजा चौकसे,मुकेश यादव, शैलेश गर्ग, दौलत पटेल, महेंद्र सिंह रघुवंशी,सादिक खान, मेहमूद कुरैशी,राणा मलोरिया,रीता डांगरे,हिमानी शिंह, लक्ष्मीनारायण पाठक,रजत पटेल,राजेश यादव, मजहर हुसैन सेठजीवाला,बिट्टू शर्मा, सत्यनारायण सलवाडिया,नीलाभ शुक्ला, जीनेश झांझरी,जय हार्डिया,शशि हाडा,संजय बाकलीवाल,कपिल सोनकर, धर्मेंद्र वाजपेई,विपिन गंगवाल,अभिषेक करोसिय,शीलू सेन,घनश्याम जोशी, एवं जौहर मानपुरवाला आदि थे।
शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सफेद वस्त्र पहनकर प्रतिमा स्थल तक सद्भावना दौड़ लगाई।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢 🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩