पटना में आमने-सामने आए भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लाठी-डंडे, मचा बवाल, मामला पीएम को गाली देने का

पटना में पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने के मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे चले और पत्थर फेंके गए। भाजपा ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है, स्थिति तनावपूर्ण है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
congress-bjp patna incident

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पीएम मोदी की मां को गाली देने के मामले को लेकर पटना में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले युवक का वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस मामले में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गया। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके और लाठी-डंडों का प्रयोग भी किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में भाजपा ने गांधी मैदान थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।  

नारेबाजी के बाद उलझ गए दोनों दलों के कार्यकर्ता 

बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, और लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस बीच, कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे सड़क पर जाम लग गया है।

यह है विवाद का कारण

बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी मां को लेकर विवादास्पद और आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमे एक युवक पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग करता दिखाई दे रहा है। 

इस वीडियों के वायरल होते ही भाजपा नेता व कार्यकर्ता हमलावर हो गए। युवक की पहचान रफीक उर्फ राजा के रूप में की गई है, जो सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का निवासी है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी के मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की डिग्रियों पर HC का फैसला, कहा-इसमें कोई सार्वजनिक हित नहीं

कांग्रेस और राहुल गांधी पर बीजेपी हमलावर

बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनके मानसिकता पर सवाल उठाए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह आपत्तिजनक भाषा एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, जिससे देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कांग्रेस के नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग

बीजेपी के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस प्रकार की भाषा के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस बयान ने सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी को नहीं, बल्कि पूरे देश को अपमानित किया है। 

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर की निंदा 

कौन है पीएम को गाली देने वाला युवक

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाला युवक पटना के सिंहवाडा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। इसकी पहचान 29 वर्षीय रफीक के रूप में की गई है। पुलिस ने विवादित भाषा को लेकर रफीक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह युवक एक पिकअप ड्राइवर है और वोटर अधिकार यात्रा में शामिल था।

इस मामले में पुलिस ने भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की शिकायत पर सिमरी थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात सिंहवाडा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से तीसरा समन जारी, कार्तिकेय चौहान के खिलाफ बयान से जुड़ा है मामला

बिहार में वोटर अधिकार यात्राः राहुल गांधी फिर बोले बीजेपी ने चुराया मध्य प्रदेश का चुनाव

एआईसीसी सदस्य नौशाद के मंच से हुआ अभद्र भाषा का प्रयोग

बिहार के दरभंगा में जिस मंच से पीएम मोदी को गाली दी गई, वह मंच कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद का था। उनके किसी समर्थक ने इस मंच से पीएम मोदी को उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहे। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे नौशाद वर्तमान में AICC के सदस्य हैं और वे दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। इसके लिए वह पिछले कुछ दिनों से बिहार में कैंप कर रहे हैं। पीएम मोदी को गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद नौशाद ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है।

इस मामले में यह भी उल्लेखनीय है कि एआईसीसी सदस्य मोहम्मद नौशाद द्वारा बिहार के दरभंगा के सिंहवाडा इलाके में राहुल गांधी की सभा का आयोजन किया गया था। इसी सभा के समापन के दौरान रफीक नामक युवक ने मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। 

FAQ

क्या दरभंगा में पीएम मोदी को गाली देने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है?
हां, दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गाली देने वाले युवक रफीक उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे सिमरी थाने में पूछताछ के लिए रखा है।
पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव क्यों हुआ?
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में हुए पीएम मोदी के खिलाफ गाली देने की घटना के विरोध में पटना स्थित कांग्रेस ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके परिणामस्वरूप पथराव और हिंसा हुई।
क्या राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए?
बीजेपी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से अपील की है कि वे इस विवादित बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। बीजेपी का कहना है कि यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

वोटर अधिकार यात्रा पटना तेजस्वी यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी पीएम मोदी