/sootr/media/media_files/2025/08/27/rahul-gandhi-vote-theft-allegations-2025-08-27-17-17-56.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BHOPAL. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में वोट चोरी की गई।
राहुल ने कहा कि पहले उनके पास इसकी पुष्टि के लिए सबूत नहीं थे, लेकिन महाराष्ट्र में अब स्पष्ट सबूत मिल चुके हैं। इस बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। इस बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राहुल के दावों का समर्थन करते हुए प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोट चोरी रोकने की अपील की है।
वोटर अधिकार यात्रा: बिहार में जागरूकता अभियान
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) बिहार में 17 अगस्त 2025 को सासाराम से शुरू हुई थी। यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की है और 20 से अधिक जिलों को कवर करते हुए 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इसका उद्देश्य मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान कथित अनियमितताओं को उजागर करना और वोट चोरी (Vote Theft) के खिलाफ जनता को जागरूक करना है। मुजफ्फरपुर में आयोजित एक सभा में राहुल ने कहा, "हमने महाराष्ट्र में सबूत पाए हैं कि कैसे चुनाव आयोग ने 1 करोड़ अतिरिक्त वोट जोड़े, जो सभी बीजेपी के पक्ष में गए।
गुजरात मॉडल: आर्थिक विकास या वोट चोरी?
राहुल गांधी ने बीजेपी के बहुचर्चित गुजरात मॉडल (Gujarat Model) को निशाना बनाते हुए कहा कि यह कोई आर्थिक मॉडल नहीं, बल्कि वोट चोरी (Vote Theft) का मॉडल है। उन्होंने दावा किया कि इसकी शुरुआत गुजरात से हुई और 2014 में इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया गया। राहुल ने कहा, "2014 से पहले ये चोरी गुजरात में शुरू हुई थी। इसके बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में इसे लागू किया।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने मतदाता सूची में हेरफेर कर और फर्जी वोटर जोड़कर चुनाव जीते हैं।
ये भी पढ़ें... कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन में MP से शिकायतों का तांता, राहुल गांधी नाराज, बोले- ऐसी गलती अन्य राज्यों में न हो
अमित शाह का बयान और राहुल का तंज
40-50 साल सत्ता में बने रहने की बातें - भविष्यवाणी नहीं, वोट चोरी की अकड़ थी। pic.twitter.com/sMcXTYrS6j
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 26, 2025
राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी अगले 40-50 साल तक सत्ता में रहेगी। राहुल ने सवाल उठाया, "राजनीति में कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा, लेकिन अमित शाह को 40-50 साल का भविष्य कैसे पता? इसका जवाब है वोट चोरी।" उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी की जा रही है, जिसके कारण बीजेपी को इतना आत्मविश्वास है।
वोट चोरी के प्रमुख आरोपमहाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के बाद 1 करोड़ अतिरिक्त वोट जोड़े गए, जो बीजेपी के पक्ष में गए। |
कमलनाथ ने भी लगाया एमपी चुनाव में वोट चोरी का आरोप
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि 2023 के मध्य प्रदेश चुनाव में भी वोट चोरी (Vote Theft) हुई थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन बीजेपी ने वोट चोरी कर सत्ता हासिल की।" कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर स्तर पर वोट चोरी को रोकने के लिए तैयार रहें, ताकि जनता की पसंद की सरकार बने।
हमारे नेता श्री राहुल गांधी @RahulGandhi ने आज मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार की सभा में एक बार फिर स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 चोरी किया गया था।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2025
मैं मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है। वह हमें जिताना… pic.twitter.com/fgsZtlGaKq
ये भी पढ़ें... एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों की आज दिल्ली में होगी पहली ट्रेनिंग, राहुल गांधी बताएंगे आगे का रोडमैप
महाराष्ट्र में सबूत: 1 करोड़ अतिरिक्त वोट
राहुल गांधी ने अपने आरोपों को मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की। राहुल ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ अतिरिक्त वोट जोड़े, जो सभी बीजेपी के पक्ष में गए। उन्होंने कहा, "हमने जांच की और पाया कि जहां भी बीजेपी जीती, वहां नए वोटर जोड़े गए थे।"
2023 का कानून: चुनाव आयोग की जवाबदेही पर सवाल
राहुल गांधी ने 2023 में पारित एक कानून का जिक्र किया, जिसके तहत चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर चुनाव आयोग ईमानदारी से काम कर रहा है, तो ऐसे कानून की जरूरत क्यों पड़ी? राहुल ने आरोप लगाया कि यह कानून बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को छिपाने के लिए बनाया गया है, ताकि वोट चोरी (Vote Theft) को बिना किसी डर के अंजाम दिया जा सके।
ये भी पढ़ें... MP में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर विरोध, कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को खून से लिखा पत्र, आत्मदाह की दी धमकी
जनता का समर्थन और बीजेपी का जवाब
वोटर अधिकार यात्रा (Voter Rights Yatra) को बिहार में जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जैसे नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने राहुल के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन जनता को गुमराह कर रहा है और बीजेपी के नेतृत्व में कोई वोट चोरी नहीं हो रही।
बच्चों के नारे का किया जिक्र
मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान 6 साल के बच्चों ने उन्हें देखकर नारा लगाया, "नरेंद्र मोदी वोट चोर।" राहुल ने कहा कि जब बच्चे भी वोट चोरी (Vote Theft) की बात समझ गए हैं, तो यह साफ है कि बीजेपी की साजिश अब जनता के सामने आ चुकी है।
ये भी पढ़ें... इंदौर विधानसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वोट चोरी के आरोप, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की जांच की मांग
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩