/sootr/media/media_files/2025/08/29/rahul-kartikey-2025-08-29-09-21-13.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से तीसरी बार समन जारी किया गया है। यह समन 2018 विधानसभा चुनाव में दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पनामा पेपर्स में शामिल होने के आरोप में लिया था।
इस समन के तहत राहुल गांधी को 9 दिसंबर 2025 को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले से जुड़ी यह तीसरी समन है, क्योंकि इससे पहले भी 27 फरवरी 2025 और 9 मई 2025 को समन जारी किए गए थे। राहुल गांधी के खिलाफ यह कानूनी प्रक्रिया 2018 के चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए उनके बयान से संबंधित है।
2018 विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने 29 अक्टूबर 2018 को मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करते हुए यह आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पनामा पेपर्स में शामिल है। पनामा पेपर्स एक जांच रिपोर्ट है जिसमें दुनिया भर के नेताओं और प्रभावशाली लोगों के बारे में जानकारी (धन और संबंधित व्यक्ति के बारे में) होती है, जो लीक हो गई थी। राहुल गांधी ने दावा किया था कि कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम भी इस सूची में था, जो एक बड़ा आरोप था।
राहुल गांधी ने इस बयान को मंच से दिया था, जो उस समय कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने उस दौरान कार्तिकेय चौहान पर बड़ा आरोप लगाया था।
कार्तिकेय के खिलाफ राहुल गांधी के बयान वाली खबर पर एक नजर
|
ये भी पढ़े... वोटर अधिकार यात्रा Live Update: राहुल गांधी को मिली बहन का साथ, बिहार में दो दिन तक रहेंगी प्रियंका गांधी
राहुल गांधी का बयान और उसका खंडन
हालांकि, इस बयान के बाद राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान के लिए दिए गए भाषण का खंडन किया था। लेकिन, कार्तिकेय सिंह चौहान द्वारा उठाए गए कानूनी कदमों के बाद भी राहुल गांधी ने अपने बयान को लेकर कोई खंडन नहीं किया।
कार्तिकेय सिंह चौहान ने राहुल गांधी के संबोधन के बाद मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने राहुल के खिलाफ आरोप लगाया गया था कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए थे, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। इस मामले की सुनवाई के दौरान अब राहुल गांधी को कोर्ट से समन जारी किया गया है। भोपाल कोर्ट से राहुल गांधी को मिले समन से हलचल तेज है।
ये भी पढ़े... MP News: BJP अध्यक्ष पद की अटकलों पर शिवराज सिंह चौहान का जवाब, भागवत से मीटिंग के बाद तेज हुईं थी अटकलें
तीसरी बार समन जारी होने पर राहुल गांधी का क्या रुख होगा?
राहुल गांधी को कोर्ट से समन जारी करने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले भी 27 फरवरी और 9 मई 2025 को समन जारी किए जा चुके थे, लेकिन राहुल गांधी अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस बार उन्हें 9 दिसंबर 2025 को पेश होने के लिए कहा गया है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी इस बार कोर्ट में क्या रुख अपनाते हैं और इस मामले में किस तरह की कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ती है। राजनीति में उनके बयान हमेशा से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं और यह मामला भी एक और उदाहरण बन गया है। जहां उनके बयान पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩