/sootr/media/media_files/2025/08/27/shivraj-2025-08-27-08-25-49.jpg)
हाल ही में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। राजनीतिक पंडित कयास लगा रहे थे कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय बनने वाले हैं। हालांकि, अब शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी अटकलों पर अपना पक्ष रखा है।
शिवराज ने रखी अपनी बात
बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस को लेकर चौहान ने साफ किया था कि उन्होंने कभी भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के बारे में नहीं सोचा है और न ही किसी अन्य ने उन्हें इस विषय पर कुछ कहा है। शिवराज मंगलवार (26 अगस्त) को ग्वालियर पहुंचे। जहां पत्रकारों ने उनसे बीजेपी अध्यक्ष पद को लेकर सवाल पूछे, इस पर उन्होंने मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा- न मैंने कभी सोचा है, न किसी ने कहा, न कभी सोच सकता हूं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दायित्व कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री का दिया है, मैं वही काम पूजा की तरह कर रहा हूं।
बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (24 अगस्त) को मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मीटिंग के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। बंद कमरे में दोनों नेताओं की 45 मिनट तक मीटिंग हुई है। खास बात यह है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग दो साल बाद हुई है।
शिवराज से जुड़ी इस खबर पर एक नजर
|
शिवराज और मोहन भागवत की बैठक
बीते रविवार को शिवराज सिंह चौहान और मोहन भागवत के बीच यह बैठक 45 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में इस बैठक को रखा गया था। मीटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान सीधे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद से उनका नाम बीजेपी अध्यक्ष पद की रेस में सामने आने लगा है। राजनीतिक पंडित अटकले लगाने लगे कि वह बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने इस सभी दावों से इंकार कर दिया है।
चौहान की यह टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों को शांत करने की थी। साथ ही, इस मामले से उन्होंने खुद की राजनीति को अलग कर लिया है।
ये भी पढ़िए... 45 मिनट तक बंद कमरे में मिले RSS चीफ मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री शिवराज, लगाए जा रहे कई कयास
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव अगले महीने
गौरतलब है कि, 9 सिंतबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनाव के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव हो जाएगा। वहीं, 28 सितंबर से पहले चुनाव संपन्न होने की भी बात की जा रही है। हालांकि, अभी तक बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसके बारे में अभी खुलकर कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं के नाम तेजी से सामने आ रहे हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩