/sootr/media/media_files/2025/08/25/shivraj-bahagwat-2025-08-25-13-40-44.jpg)
केंद्रीय कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। इस बैठक के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अब इस मुलाकात के अलग-अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं। साथ ही, इस बात पर भी चर्चा तेज है कि आखिर अचानक शिवराज सिंह चौहान ने भागवत से मुलाकात क्यों की है? इसके पीछे की वजह क्या है? साथ ही यह भी समझने की कोशिश करते हैं कि राजनीतिक पंडित इसे किस तरह से देख रहे हैं?
अब समझते हैं पूरी कहानी
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (24 अगस्त) को मोहन भागवत से मुलाकात की। इस मीटिंग के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। बंद कमरे में दोनों नेताओं की 45 मिनट तक मीटिंग हुई है। खास बात यह है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात लगभग दो साल बाद हुई है।
शिवराज और मोहन भागवत की बैठक
बीते रविवार को शिवराज सिंह चौहान और मोहन भागवत के बीच यह बैठक 45 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में इस बैठक रखा गया। मीटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान सीधे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
इस बैठक से पहले शिवराज गायत्री परिवार के कार्यक्रम में भी शामिल थे। यह कार्यक्रम प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हुई। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और डॉ. चिन्मय पंड्या के साथ मंच साझा की। इसके तुरंत बाद वह संघ कार्यालय केशवकुंज पहुंचे। जहां दोनों की बातचीत हुई।
बीजेपी संगठन को मिलेगी नई दिशा!
शिवराज की मोहन भागवत से मुलाकात बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव के तौर भी देखा जा रहा है। मुलाकात के बाद पार्टी के शीर्ष पद के रेस में शिवराज सिंह चौहान के नाम की भी चर्चा तेज हो गई है। बीते दो साल से उनके नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है।
चर्चा यह भी है कि अगर शिवराज को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है, तो यह पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम हो सकता है।
चुनाव से पहले की राजनीति
बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी के पीछे सबसे बड़ा कारण आरएसएस और बीजेपी के बीच समन्वय का अभाव माना जा रहा है। इस बैठक के बाद कुछ राजनीतिक पंडितों का मानना है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शिवराज की भूमिका अहम हो सकती है। ऐसे में उनके अध्यक्ष बनने के कयासों को भी बल मिल रहा है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩