/sootr/media/media_files/2025/08/31/pm-modi-man-ki-baat-125th-episode-2025-08-31-09-56-11.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अगस्त) अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 125वें एपिसोड में देशवासियों से जुड़ेंगे। इस खास एपिसोड में पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए लगाए गए टैरिफ (tariff) पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही, वे किसानों (farmers), छोटे व्यापारियों (small entrepreneurs) और संविधान संशोधन (constitutional amendment) से जुड़े अहम मुद्दों पर भी अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।।
ट्रंप के टैरिफ पर पहले भी हो चुकी चर्चा
अहमदाबाद में 25 अगस्त को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप टैरिफ (tariff) को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा, मेरे देश के छोटे उद्यमी, किसान या पशुपालक, सभी के लिए मैं बार-बार वादा करता हूं कि उनका हित मोदी के लिए सर्वोपरि है। मेरी सरकार इन वर्गों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी। चाहे कितना भी दबाव आए, हम इसे सहन करने की ताकत बढ़ाते रहेंगे।
मन की बात कार्यक्रम पर एक नजर
|
मन की बात इन भाषाओं में होता है प्रसारित
'मन की बात' कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है। इसमें फ्रेंच (French), चीनी (Chinese), इंडोनेशियाई (Indonesian), तिब्बती (Tibetan), बर्मी (Burmese), बलूची (Balochi), अरबी (Arabic), पश्तू (Pashto), फारसी (Persian), दारी (Dari) और स्वाहिली (Swahili) जैसी भाषाएं शामिल हैं। यह कार्यक्रम आकाशवाणी (All India Radio) के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटरों से प्रसारित किया जाता है।
ये खबर भी पढ़िए...CM मोहन यादव आज सुनेंगे PM मोदी के मन की बात, जानें पूरा शेड्यूल
पहले 14 और अब 30 मिनट का होता है कार्यक्रम
मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम है। से उन्होंने 3 अक्टूबर 2014 से शुरू किया था। मन की बात का पहला एपिसोड 14 मिनट का था, लेकिन जून 2015 में इसकी टाइम लिमिट बढ़ाकर 30 मिनट कर दी गई। इस बदलाव से पीएम मोदी को और अधिक समय मिल गया। इससे वे अपने विचार और योजनाओं को विस्तार से साझा करते हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩