/sootr/media/media_files/2025/01/05/JY04NqWMtvmph0pFnHQR.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच पीएम ने आप सरकार को घोटालों और भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली का विकास नहीं किया, बल्कि उसे बर्बाद किया। पीएम ने कहा है कि दिल्ली की सरकार आप-दा और कट्टर बेईमान सरकार है। मोदी ने कहा दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया और दावा किया कि बीजेपी ही दिल्ली के विकास का सही मार्ग है। इस हमले में प्रधानमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वे दिल्ली के विकास के लिए भाजपा को वोट दें। आइए जानते हैं पीएम मोदी के बयान के मुख्य बिंदुओं को।
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे ये सवाल तो बीजेपी ने बोला हमला
आप-दा सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार को कट्टर बेईमान बताते हुए कहा कि दिल्ली में जब लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे थे, तब आप सरकार का पूरा ध्यान अपना "शीश महल" बनाने पर था। पीएम ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की समस्याओं का समाधान करने की बजाय इन लोगों ने अपनी निजी संपत्ति पर ध्यान दिया। उन्होंने दावा किया कि आप सरकार ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए हैं और इसका खामियाजा दिल्लीवासियों को भुगतना पड़ा है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की चिट्ठी पर भड़के केजरीवाल, बोला हमला
केंद्र सरकार के खिलाफ झूठे आरोप
पीएम मोदी ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि वे झूठ बोलते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम करने से रोकती है और पैसे नहीं देती। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार द्वारा उठाए गए झूठे आरोपों का पर्दाफाश होते हुए शीश महल पर हुए खर्च के बारे में कैग रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। पीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली के विकास के लिए जो भी कार्य हो रहे हैं, वे सभी केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हैं, और आप-दा सरकार ने केवल बयानबाजी की है।
पूर्व PM मनमोहन का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करने से सियासत गरमाई
दिल्ली के लिए बीजेपी का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के भविष्य के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में एक ही आवाज उठ रही है - "आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे"। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार में दिल्ली को सही दिशा मिलेगी और यहां सुशासन, सेवाभाव और विकास होगा। दिल्ली में बीजेपी पर विश्वास का बढ़ना, यह संकेत है कि दिल्लीवासी अब एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ना चाहते हैं।
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का 6 जनवरी को जन्मदिन
बीजेपी की सरकार के महत्व को बताया
प्रधानमंत्री ने दिल्लीवासियों से भाजपा सरकार को चुनने की अपील की और कहा कि केवल भाजपा ही दिल्ली का सही तरीके से विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को दुनिया की बेहतरीन राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत की विरासत और नई वैश्विक व्यवस्थाओं का प्रतीक बनेगी। उन्होंने भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं से हर घर तक पहुंचने और भाजपा के विजन को साझा करने की बात कही।
इधर भी...पीएम मोदी ने दी नमो भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 12 हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी ने साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक 'नमो भारत' ट्रेन की सवारी की। यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत कर उनकी हौसलाअफजाई की। पीएम मोदी ने न्यू अशोक नगर में 13 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपए है। ये दिल्ली की पहली 'नमो भारत' कनेक्टिविटी होगी, जो दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी। इस हाईस्पीड और आरामदायक यात्रा सुविधा से लाखों लोग लाभान्वित होंगे। इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे।