गूगल ने अपनी लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन कंपनी के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ( सीटीओ ) बने हैं। हालांकि अब तक प्रभाकर राघवन गूगल सर्च, असिस्टेंट, जियो, विज्ञापन, वाणिज्य और भुगतान उत्पादों के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे।
आपको बता दें कि राघवन मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल से की। उनकी मां भौतिकी और गणित की शिक्षिका थीं। जानकारी के मुताबिक प्रभाकर राघवन को 2022 में Google से लगभग 300 करोड़ रुपए का पैकेज मिला था। आइए अब आपको बताते हैं कि प्रभाकर राघवन कौन हैं।
प्रभाकर राघवन: भोपाल का बंदा, Google जिसे देता है 300 करोड़ सालाना
कौन हैं प्रभाकर राघवन
मध्यप्रदेश के भोपाल में जन्मे और पले-बढ़े राघवन ने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल से की है। Prabhakar Raghavan ने गूगल में चीफ टेक्नोलॉजिस्ट का पदभार संभाला है। उनके पास यूसी बर्कले ( UC Berkeley ) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की डिग्री और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास से प्रौद्योगिकी स्नातक की डिग्री है।
नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के सदस्य, प्रभाकर राघवन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के परामर्शदात्री प्रोफेसर थे। वह एसीएम जर्नल के पूर्व प्रधान संपादक हैं और उन्हें 2009 में बोलोग्ना विश्वविद्यालय से लोरिया होनोर्स कोर्स ( Laurea Honoris Causa ) से सम्मानित किया गया था।
भोपाल में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, 100 करोड़ रुपए होंगे खर्च
विश्व स्तरीय कम्प्यूटर वैज्ञानिक
सबसे प्रभावशाली शख्सियत राघवन की पहचान एक विश्व स्तरीय कम्प्यूटर वैज्ञानिक की है। उनके पास एल्गोरिदम, वेब खोज और डेटाबेस पर 20 वर्षों से अधिक का रिसर्च है। 100 से अधिक रिसर्च पेपर हैं। साथ ही टेक और वेब की दुनिया के 20 से अधिक पेटेंट हैं।
31 अक्टूबर को ही पूरे देश में मनाई जाएगी दिवाली, धनतेरस के लिए दो दिन
गूगल में प्रभाकर की भूमिका
प्रभाकर राघवन ने अपने करियर की शुरुआत में सर्च इंजन याहू और आईबीएम में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाला है। इस दौरान उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर काफी काम किया। दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग को लेकर सभी टेक कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं। यही वजह रही कि गूगल ने प्रभाकर राघवन को हायर कर लिया गया। प्रभाकर राघवन Google में बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे थे। वे यहां Google सर्च, असिस्टेंट, विज्ञापन और पेमेंट प्रोडक्ट्स का कामकाज देखते थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक