BHOPAL. दुनिया की दिग्गज आईटी और टेक कंपनियों में दो चीजें बड़ी कॉमन हैं। पहला कि ज्यादातर कंपनियां अमेरिका की हैं और दूसरा इनमें बड़ा ओहदा रखने वाले लोग भारतीय हैं। गूगल ( Google ) से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक टॉप टेक कंपनियों में सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, शांतानु नारायणन, नील मोहन, अरविंद कृष्णा, पराग अग्रवाल, संजय मेहरोत्रा और निकेश अरोरा समेत कई भारतीय बड़े पद पर काबिज हैं। इन नामी चेहरों में एक नाम प्रभाकर राघवन का भी है, जो गूगल में बड़ा ओहदा रखते हैं। प्रभाकरन राघवन ( Prabhakar Raghavan ) के हुनर और अनुभव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गूगल उन्हें बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ( Senior Vice President ) के तौर पर सैलरी सालाना 300 करोड़ रुपए देता है। सुंदर पिचाई की तरह प्रभाकर राघवन ने भी आईआईटी से पढ़-लिखकर तकनीक की दुनिया में यह आला मकाम हासिल किया है। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं प्रभाकर राघवन...
भोपाल के कैंपियन स्कूल से शुरू की पढ़ाई
मध्य प्रदेश के भोपाल में जन्मे और पले-बढ़े राघवन ने अपनी स्कूली शिक्षा कैंपियन स्कूल से की और उनकी मां भौतिकी और गणित की शिक्षिका थीं। अपनी स्कूली शिक्षा के बाद, उन्होंने आईआईटी मद्रास से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री और पीएच.डी. हासिल की। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में।
Google से जुड़े राघवन
इससे पहले, उन्होंने इंजीनियरिंग, उत्पादों और उपयोगकर्ता अनुभव की देखरेख के लिए Google Apps, Google Cloud के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। उनके नेतृत्व में, ऐप्स व्यवसाय उपभोक्ता ऐप्स के एक सेट से एक एंटरप्राइज़ समाधान तक विस्तारित हुआ, जो Google के क्लाउड व्यवसाय में एक प्रमुख योगदानकर्ता है। उन्होंने जीमेल और ड्राइव दोनों को 1 बिलियन एमएयू से आगे बढ़ाया और जी सूट में कई मशीन इंटेलिजेंस फीचर्स पेश किए, जिनमें स्मार्ट रिप्लाई, स्मार्ट कंपोज, ड्राइव क्विक एक्सेस शामिल हैं प्रत्येक से उपयोगकर्ता अनुभव में मापने योग्य सुधार हुआ।
गूगल में 300 करोड़ रुपए की सैलरी
प्रभाकर राघवन ने अपने करियर की शुरुआत में सर्च इंजन याहू और आईबीएम में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाला। इस दौरान उन्होंने एल्गोरिदम, डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग पर काफी काम किया। दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती मांग को लेकर सभी टेक कंपनियां इस पर तेजी से काम कर रही हैं। यही वजह रही कि गूगल ने प्रभाकर राघवन को हायर कर लिया। प्रभाकर राघवन Google में बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे हैं। वे यहां Google सर्च, असिस्टेंट, विज्ञापन और पेमेंट प्रोडक्ट्स का कामकाज देखते हैं। प्रभाकर राघवन को 2022 में Google से लगभग 300 करोड़ रुपए का वेतन मिला।