BHOPAL. एमपी के उत्कृष्ट ( excellent ) विद्यालयों एवं विकास खंड मॉडल स्कूलों ( model schools ) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश के 52 जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खंड स्तरीय 313 मॉडल स्कूल में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हुए हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 30 मार्च को है। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी राज्य ओपन बोर्ड की ओर से यह प्रवेश परीक्षा ( entrance examinations ) आयोजित की जाती है। इस संबंध में राज्य ओपन शिक्षा बोर्ड ( State Open Education Board ) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। बता दें, कि सभी जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों और विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी।
ये खबर भी पढ़िए...ऐसे होगा केवी में आपके बच्चे का एडमिशन, सारी जानकारी मिलेगी सिर्फ thesootr पर...
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
मध्य प्रदेश में Excellence Model School Form जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा ( SOESOM ) 2024-25 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ऐसे विद्यार्थी जो इस वर्ष कक्षा-8वी में पढाई कर रहे है, या जिन विद्यार्थियों के कक्षा-8वी के फाइनल एग्जाम चल है, साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा-9वी में एडमिशन लेना चाहते है, वे Excellence Model School Form जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा ( SOESOM )-2024-25 हेतु किसी भी MPOnline की दुकान पर जाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन भरवा सकते है ।
ये खबर भी पढ़िए...अब NET के स्कोर से मिलेगा PhD में एडमिशन, जानें क्या होगा फायदा
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बताया गया कि, इन विद्यालयों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा कार्यक्रम का विवरण निम्नानुसार है :-
* परीक्षा की संभावित तिथि: 14 अप्रैल 2024
* परीक्षा केन्द्र : समस्त जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर।
* आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 30 मार्च 2024
* आवेदन शुल्क 200/- रुपए निर्धारित जो MPONLINE पर देना होगा। इसमें फार्म भरने वाले का शुल्क भी सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि नहीं देनी होगी।
ये खबर भी पढ़िए...CUET UG रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ी, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म
ये विद्यार्थी ही होंगे प्रवेश के पात्र
परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ऐसे विद्यार्थी जो 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं वे इस परीक्षा में भाग लेने हेतु पात्र हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम सी ग्रेड से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण करते हैं वे विद्यार्थी इन विद्यालयों में चयन हेतु पात्र होंगे।
ये खबर भी पढ़िए...अगले साल से CBSE बदल देगा तीसरी और 6वीं का सिलेबस