करण थापर... मीडिया जगत में यह नाम नया नहीं है। अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले करण थापर को इंटरव्यू देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक बीच में उठकर चले गए थे। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता ने इंटरव्यू के बाद माइक टेबल पर फेंक दिया था। उसी करण थापर को इंटरव्यू देते वक्त अब राजनीतिज्ञ प्रशांत किशोर ने करारा जवाब दिया है ( karan thapar interviews prashant kishor )। हाल ही में उनके इंटरव्यू के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
प्रशांत किशोर का थापर को जवाब
करण थापर से इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि तुम्हें यह प्रिवलेज नहीं दूंगा कि तुम कह सको मैंने प्रशांत किशोर को पानी पिलाकर इंटरव्यू छोड़ने पर मजबूर कर दिया। प्रशांत ने कहा मैं आपसे और आपके जैसे और चार लोगों के साथ डील कर सकता हूं। प्रशांत किशोर इंटरव्यू के दौरान पूरी तरह से करण थापर की आक्रमकता के लिए तैयार दिखाई दिए।
ये खबर भी पढ़िये...
तीन राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम मोहन यादव
सबूत दिखाओ नौकरी छोड़ दूंगा - पीके
इंटरव्यू में करण थापर ने प्रशांत किशोर से उनकी भविष्यवाणियों के विषय में सवाल पूछा। थापर ने पीके से पूछा कि आपने हिमाचल में कांग्रेस के खत्म हो जाने की बात कही थी। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। अगर वे ऐसे किसी बयान का वीडियो प्रुफ दिखा देते हैं, तो पीके अपना काम छोड़ देंगे। वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो करण थापर को माफी मांगनी होगी। प्रशांत ने कहा आप अपने अखबार में मेरे बारे में क्या लिखते है इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। अगर मैंने ऐसा कुछ कहा है तो इसका वीडियो दिखाए। करण थापर ने कहा कि उन्होंने जो कहा वह अलग-अलग वेबसाइट के हवाले से कहा। वे माफी नहीं मांगेगे।
ये खबर भी पढ़िये...
Phalodi Satta Market : फलोदी ने भी जगाई बीजेपी की उम्मीद, बोला अबकी बार...
पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा था थापर का इंटरव्यू
साल 2007 में गुजरात के प्रधानमंत्री रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने करण थापर को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान थापर उनसे गुजरात दंगों के बारे में कुछ सवाल पूछ रहे थे। करण थापर के सवालों से परेशान होकर पीएम मोदी सिर्फ 3 मिनट के अंदर ही शो छोड़कर चले गए थे। साथ ही उन्होंने कहा- दोस्ती बनी रहे। इसके अलावा 2004 में जयललिता ने इंटरव्यू के बाद टेबल पर माइक फेंकते हुए कहा था- It was not a pleasure to talk to you (आपसे बात करके कोई खुशी नहीं हुई)।
thesootr links