Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हुआ। जिसमें अखाड़ों ने शाही अंदाज में स्नान शुरू किया। बसंत पंचमी पर शाम 6 बजे तक 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान नागा साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु संगम पर जुटे और संगम में डुबकी लगाई। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। भगदड़ की घटना के बाद संतों ने अमृत स्नान को लेकर प्रशासन की व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की है।
महाकुंभ में बसंत पंचमी पर सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने अमृत स्नान किया। इसके बाद जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा भी स्नान के लिए पहुंचे। शाम 5 बजे तक सभी 13 अखाड़ों ने डुबकी कर लिया। इस मौके पर 30 से अधिक देशों से आए लोग अमृत स्नान के दृश्य को देखने पहुंचे। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में बनाए गए वॉर रूम से खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। संगम घाट पर पुलिस की टीम अलर्ट है, स्नान के बाद श्रद्धालुओं को संगम ज्यादा देर तक रुकने नहीं दिया जा रहा है।
हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अमृत स्नान
नागा संन्यासी घोड़े पर सवार होकर संगम में स्नान के लिए निकले और अपने साथ तलवार, गदा, डमरू और शंख लेकर पहुंचे। हर-हर महादेव के जयघोष के साथ इन साधुओं ने अमृत स्नान किया। बड़ी संख्या में साधु-संत संगम पहुंचे और डुबकी लगाई। हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल भी बरसाए गए, जिससे यह दृश्य और भी भव्य बन गया। इन मनमोहक दृश्य को देखने के लिए श्रद्लुओं की सैलाब उमड़ पड़ा।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ भगदड़ मामले पर SC ने सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता से कहा- हाईकोर्ट जाएं
भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट
बसंत पंचमी पर संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गईं। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है और मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे कर दिए गए हैं। इसके अलावा, हेलिकॉप्टर और 2 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है। 90 से अधिक आईपीएस अफसरों को भी भीड़ प्रबंधन में तैनात किया गया है। मौनी अमावस्या पर हादसे के बाद से क्राउड मैनेजमेंट पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ 2025: भगदड़ में बड़ी साजिश की आशंका, ये बात जानकर मचा हड़कंप
अब तक 34.97 करोड़ से श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के 22वें दिन (बसंत पंचमी) पर शाम 6 बजे तक 2.33 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक महाकुंभ के दौरान कुल 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। इस दिन के खास मौके पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी संगम में डुबकी किया।
ये खबर भी पढ़ें...
छूट गई महाकुंभ जाने वाली ट्रेन, नहीं कर सके अमृत स्नान, यात्री ने रेलवे से मांगा 50 लाख का हर्जाना
महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम ने महाकुंभ की निगरानी के लिए लखनऊ स्थित सीएम आवास पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां से वह खुद महाकुंभ की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव गृह, DGP और अन्य अधिकारियों के साथ तड़के 3 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, 60,000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं और 100 से अधिक नए आईपीएस अफसर भी नियुक्त किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ भगदड़ पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मरने वालों को मौत नहीं, मोक्ष मिला...