प्रयागराज महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह है। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम नगरी पहुंच रहे हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं को ठगने के लिए ठग सक्रिय हो गए हैं। महाकुंभ में पहुंचने वाले लोगों से ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने बाइक बुकिंग के नाम पर भारी रकम वसूली की। ठगों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए श्रद्धालुओं धोखाधड़ी को अंजाम दिया। अब मामले में पुलिस ने इस मामले में 8 बाइक सवार ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने श्रद्धालुओं से मोटी रकम वसूली थी।
ऐसे कर रहे थे श्रद्धालुओं से ठगी
महाकुंभ में इस बार ठगों ने लोगों से ठगी का एक नया तरीका अपनाया। महाकुंभ क्षेत्र में परिवहन सेवाएं फेल होने और भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालु पैदल चलने के लिए मजबूर हुए तो ठगों की गैंग ने इसका जमकर फायदा उठाया। ये ठग श्रद्धालुओं को बाइक पर बैठाकर महज 3 किमी तक पहुंचाने के बदले 2 से 3 हजार रुपए वसूलने लगे। भीड़ के कारण श्रद्धालु मजबूर हुए थे। जिसका फायदा उठाकर इन ठगों ने मोटा पैसा वसूला। संगम तक पहुंचने के लिए बाइक बुक कराने के लिए लोगों से जमकर वसूली की गई।
महाकुंभ जाने की करें तैयारी, भोपाल से स्पेशल ट्रेन शुरू, देखें शेड्यूल
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जब यह ठगी की शिकायत पुलिस तक पहुंची, तो सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने महाकुंभ क्षेत्र के हनुमान मंदिर चौराहा, पत्थर गिरजाघर चौराहा और बिजली घर चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिस टीमों द्वारा ठगों की तलाश शुरू की। इसके परिणामस्वरूप आठ बाइक सवारों को गिरफ्तार किया गया। इन ठगों में से कुछ लोग यूपी के विभिन्न जिलों के थे।
महाकुंभ मेला के लिए पश्चिम मध्य रेलवे चला रहा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
शिकायत के पुलिस ने की कार्रवाई
जब श्रद्धालुओं से ठगी की शिकायत पुलिस तक पहुंची, तो सिविल लाइंस पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने महाकुंभ क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर तैनात टीमों द्वारा ठगों की तलाश शुरू की और इसके बाद पुलिस ने 8 बाइक सवार ठगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उनकी बाइकें जब्त कर लीं। पुलिस की पूछताछ में इन सभी आरोपियों ने कबूल किया कि वे पैसे कमाने के लालच में यह काम कर रहे थे और श्रद्धालुओं की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे।
महाकुंभ में ठंड का सितम, NCP नेता समेत 3 की मौत, 3 हजार लोग बीमार
अलग-अलग जिलों से पहुंचे थे ठग
पुलिस ने मुस्तकीम अहमद (रसूलपुर, कौशांबी), गोलू तिवारी (अमवा, कौशांबी), जितेंद्र कुमार (लाल नगर, भदोही), कैफी (पुरानी झूंसी), राकेश गुप्ता (प्रीतम नगर, धूमनगंज) अनुज पाल (मलाकराज रामबाग), फरहान (राजेंद्र नगर, बलिया), अखिलेश पटेल (इंद्रपुरी कालोनी, कीडगंज) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और गाड़ियों को भी जब्त कर लिया।
ठगी से बचने के उपाय
महाकुंभ के भव्य और विशाल आयोजन में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में ठगी की संभावना बढ़ जाती है। श्रद्धालुओं को सावधान रहना चाहिए कि वे बिना सोचे-समझे किसी से मदद न लें। यदि परिवहन सेवाएं उपलब्ध ना होने पर पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी से सहायता के लिए संपर्क करें। साथ ही, पैदल जाने की बजाय सार्वजनिक परिवहन या अन्य सरकारी साधनों का इस्तेमाल करें ताकि ठगों के झांसे में आने से बचा जा सके।
महाकुंभ 2025: शाही स्नान में जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लगाई पहली डुबकी