/sootr/media/media_files/2025/01/29/MjtapPpU6LKu9v6Sb4gZ.jpg)
प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (MahaKumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दौरान मची भगदड़ (Stampede) में 10 से अधिक श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत की खबर है और कई घायल बताए गए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
खबर यह भी...प्रयागराज महाकुंभ : एयर होस्टेस डीजा शर्मा सब कुछ छोड़कर बनना चाहती हैं साध्वी
श्रद्धालु यूपी-एमपी बॉर्डर पर रुके
हादसे के बाद यूपी-एमपी (UP-MP) बॉर्डर पर रीवा (Rewa) जिले के चाकघाट (Chakghat) में हजारों श्रद्धालुओं के वाहन रोक दिए गए हैं। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने, ठहरने और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
सीएम मोहन यादव की अपील
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण रीवा के चाकघाट में हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
प्रयागराज महाकुंभ: आज मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए रीवा जिले अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 29, 2025
खबर यह भी...अगर आप भी जा रहे हैं महाकुंभ, तो ये खबर आपके सबसे ज्यादा काम आएगी
प्रशासन ने जारी किए दिशा-निर्देश
सरकार और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर तैनात हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक