चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, वोट चोरी के आरोपों पर मांगे सबूत

राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने महादेवपुरा विधानसभा में वोट चोरी के आरोपों पर सबूत देने के लिए नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से आरोप साबित करने के लिए दस्तावेज मांगे हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
rahul-gandhi-elections-commission-requests-evidence-voter-fraud
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राहुल गांधी ने 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख वोटों के चोरी होने की बात कही थी। उन्होंने एक महिला पर दो बार वोट डालने का आरोप भी लगाया। इन आरोपों के बाद कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा और दस्तावेजों की मांग की। उनका कहना था कि राहुल द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज और स्क्रीनशॉट चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते।

महिला ने दो बार वोट डालने के आरोप का किया खंडन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि महादेवपुरा की एक महिला ने दो बार वोट डाला। लेकिन, जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि महिला ने खुद इस आरोप को नकारा। महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने केवल एक बार वोट डाला था।

वोट चोरी मामले से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें... 

वोट चोरी पर राहुल गांधी ने लॉन्च की वेबसाइट, जारी किया टोल फ्री नंबर, लोगों से जुड़ने की अपील

वोट चोरी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले, सवाल चुनाव आयोग से किया तो BJP क्यों बौखला गई

वोट चोरी वाले बयान पर सीएम मोहन यादव ने कहा, राहुल गांधी की ‘Urban Naxalite’ मानसिकता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार

कर्नाटक CEO ने भेजा नोटिस

कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी से कहा कि वे उन दस्तावेजों और सबूतों को पेश करें जिनके आधार पर उन्होंने यह आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी के द्वारा दिखाए गए प्रेजेंटेशन में जो टिक मार्क वाला दस्तावेज था, उसे पोलिंग अधिकारी ने जारी नहीं किया था।

हरियाणा CEO ने भी मांगा हलफनामा

इसके अलावा, हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी वोट चोरी मामले में राहुल गांधी को शपथ पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। उन्हें 10 दिनों के भीतर वोटर लिस्ट गड़बड़ी मामले में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करके संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।

जांच में साफ होगा वोटिंग में गड़बड़ी हुई या नहीं

राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद यह मामला चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। चुनाव आयोग की जांच से यह साफ हो जाएगा कि क्या वास्तव में वोटिंग प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी हुई थी या नहीं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राहुल गांधी चुनाव आयोग राहुल गांधी को नोटिस कर्नाटक हरियाणा वोट चोरी महादेवपुरा वोटर लिस्ट गड़बड़ी