कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को बुलाया, भारत और चीन के संबंध पर बोलेंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को बुलाया, भारत और चीन के संबंध पर बोलेंगे

NEW DELHI. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने बुलाया है। राहुल गांधी वहां पर भारत-चीन संबंध, डाटा और लोकतंत्र विषय पर बोलेंगे। राहुल का कहना है कि वो इसके लिए तैयार और उत्साहित हैं।



कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाने को लेकर उत्साहित हैं राहुल गांधी




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2023



राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि वो अपने अल्मा मेटर (पुराने संस्थान) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वो जिओ पॉलिटिक्स, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, बिग डाटा और लोकतंत्र पर बात करेंगे। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि राहुल महीने के आखिर में विश्वविद्यालय आएंगे। उनका हम फिर से स्वागत करने को लेकर खुश हैं।




— Cambridge Judge (@CambridgeJBS) February 16, 2023



इससे पहले राहुल ने कैम्ब्रिज में क्या कहा था ?



2022 में मई में राहुल गांधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए थे। इस वक्त वहां पर काफी विवाद हुआ था। राहुल गांधी ने Ideas For India कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर हमला किया था। उन्होंने कहा है कि वो संसद और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को काम नहीं करने दे रहे हैं। इस बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी की आलोचना की थी।



ये खबर भी पढ़िए..



गुजरात के शख्स ने मेट्रिमोनियल साइट पर ढूंढी थी दुल्हन, गूगल सर्च में पता लगा वह थी असम की लेडी डॉन



राहुल बोले- मोदी सरकार देश को बांट रही है, हम जोड़ रहे हैं



राहुल गांधी अलग-अलग मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर वार करते रहते हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा दौरान कई बार दोहराया कि मोदी सरकार देश के लोगों को बांट रही है और हम जोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत-चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि चाइना युद्ध की तैयारी कर रहा है और केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।


भारत और चीन के संबंध पर भाषण कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी का भाषण राहुल गांधी लंदन जाएंगे speech on India and China relations Rahul Gandhi speech at Cambridge University Rahul Gandhi will go to London
Advertisment