/sootr/media/media_files/W7TYvn1QqgpulmyGXwCx.jpg)
Railway New Rules
BHOPAL. 1 अप्रैल से रेलवे कई नए बदलाव करने जा रहा है ( Railway New Rules) । रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर रहा है। अगर यात्री बिना टिकट के पकड़ा जाता है, तो वह ऑनलाइन जुर्माना भी भर सकता है।
1 अप्रैल से ये बड़े बदलाव
कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं तुरंत जाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में तत्काल टिकट लेना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में हम बिना टिकट लिए ट्रेन में यात्रा करने लगते है। बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़े जाने पर सजा दी जाती है। अब अगर कोई यात्री बिना टिकट पकड़ा जाता है और उसके पास यात्रा के दौरान कैश नहीं है, जो वह डिजिटल भुगतान करके जेल जाने से बच सकेगा। इसके लिए रेलवे चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन देगा। ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से भी रेलवे अब क्यूआर कोड स्कैन कराकर जुर्माना वसूलेगा। (Indian Railway )
ये खबर भी पढ़िए...युवक को मूत्र पिलाया, बाल काटे, फिर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया
ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव : नहीं हो सके MP के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम फाइनल
यात्रियों को अब होगी आसानी
रेलवे के इस कदम से कैश लेनदेन को कम करने में मदद मिलेगी। रेलवे अब टिकट काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए क्यूआर लगाएगा। इसके अलावा पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। टिकट काउंटर पर क्यूआर सुविधा होने से यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। कैश लेकर न चलने वाले यात्रियों के लिए इससे आसानी हो जाएगी।