'Namo Bharat Train' की रील बनाकर जीतें इनाम, रेलवे दे रहा 1.5 लाख रुपए

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं या शौकिया तौर पर रील्स बनाते हैं, लेकिन इससे ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। अब आप रेलवे के बारे में रील्स बनाकर 1.5 लाख रुपए तक जीत सकते हैं। जानें पूरी डिटेल्स इस लेख में।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
reels making competetion
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं या शौकिया तौर पर रील्स बनाते हैं, लेकिन इससे ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही है, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका आया है। अब आप रेलवे के बारे में रील्स बनाकर 1.5 लाख रुपए तक जीत सकते हैं। यह अवसर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट (NCRTC) की ओर से पेश किया गया है, जिसका मोटिव नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को प्रेरित करना है और Namo Bharat Trains और RRTS स्टेशनों को लोगों तक पहुंचाना है।

सुकन्या समृद्धि योजना : दो दिन में निपटा लें ये जरूर काम, नहीं तो आपकी बेटी के नाम पर चल रहे अकाउंट होंगे क्लोज

थीम क्या है?

इस बार की थीम है, NAMO BHARAT ट्रेनों और RRTS स्टेशनों को प्रमोट करना। कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको 1-3 मिनट की क्रिएटिव वीडियो बनानी है, जो इन हाई-स्पीड ट्रेनों और मॉडर्न स्टेशनों को प्रदर्शित करे।

16 कोच की नमो वंदे भारत मेट्रो एसी ट्रेन का ट्रायल शुरू, इंदौर कोटा-रतलाम के बीच चलेगी

कौन भाग ले सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसकी सोच क्रिएटिव हो, इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। बस आपको एक वीडियो बनानी है, जिसमें Namo Bharat ट्रेनें, RRTS स्टेशन या दोनों दिखाई दें। इस वीडियो में आपकी क्रिएटिविटी, क्वालिटी और मैसेज देने की क्षमता पर ध्यान दिया जाएगा।

PM मोदी की इस योजना से कमाएं 15 हजार, जानिए कैसे करें अप्लाई

क्या मिलेगा विजेताओं को?

विजेताओं को केवल पुरस्कार ही नहीं, बल्कि एक खास पहचान भी मिलेगी।

फर्स्ट प्राइज: ₹1.5 लाख रुपए

सर्टिफिकेट: हर विजेता को दिया जाएगा

क्या है ड्रोन दीदी स्कीम, जानिए कैसे ड्रोन उड़ाने से होगी अच्छी कमाई

वीडियो कैसे और कहां भेजें?

आपकी वीडियो 1-3 मिनट की होनी चाहिए। इसे NCRTC के निर्धारित प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा और अधिक जानकारी पाने के लिए https://ncrtc.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

यह मौका क्यों खास है?

अगर आप रील्स बनाते हैं, तो यह एक बेहतरीन अवसर है अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का। साथ ही, आप NAMO BHARAT जैसे प्रोजेक्ट्स के बारे में जागरूकता फैलाने में भी मदद करेंगे। तो इंतजार किस बात का कर रहे हैं? अपना फोन उठाएं, कैमरा ऑन करें और रेलवे के जरिए अपनी क्रिएटिविटी को दिखाएं। हो सकता है कि अगला इनाम आपके नाम हो!

FAQ

रेलवे रील्स कांटेस्ट का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य नए कंटेंट क्रिएटर्स को प्रेरित करना और NAMO BHARAT ट्रेनों और RRTS स्टेशनों को प्रमोट करना है।
इस कांटेस्ट की थीम क्या है?
थीम है: NAMO BHARAT ट्रेनों और RRTS स्टेशनों को प्रदर्शित और प्रमोट करना।
कौन इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है?
कोई भी क्रिएटिव व्यक्ति, जो NAMO BHARAT ट्रेनें या RRTS स्टेशन दिखाते हुए वीडियो बना सके।
विजेताओं को क्या पुरस्कार मिलेगा?
फर्स्ट प्राइज ₹1.5 लाख और सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट मिलेगा।
वीडियो बनाने और भेजने के नियम क्या हैं?
वीडियो 1-3 मिनट की होनी चाहिए और NCRTC के निर्धारित प्लेटफॉर्म पर अपलोड करनी होगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

National News नरेंद्र मोदी Namo Bharat latest news reels instagram NCRTC