दिवाली और छठ पूजा के त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए 7,000 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, जिससे हर रोज 2 लाख से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से यह जानकारी दी गई है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 2023 की दिवाली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 4500 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं। वहीं अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंत्रालय ने इस साल भी सेवाओं के विस्तार का फैसला लिया है। दिवाली और छठ के समय त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। इसके लिए उत्तर रेलवे बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा।
बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर के मध्य चलेगी एक तरफा स्पेशल ट्रेन
ट्रेनों के 3 हजार फेरे संचालित किए जाएंगे
खबर के मुताबिक, उत्तर रेलवे इस त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में ट्रेन चलाएगा क्योंकि बड़ी संख्या में यात्री देश के पूर्वी भागों में आवाजाही करते हैं। उत्तर रेलवे ने हाल ही में एक बयान में कहा कि लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में सहायता करने के लिए स्पेशल ट्रेन के लगभग 3 हजार 50 फेरे संचालित किए जाएंगे। पिछले साल से ट्रेन के फेरों में इस साल 181 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। विशेष ट्रेन के अलावा ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े जा रहे हैं।
चक्रवात दाना का MP में असर, ग्वालियर रूट से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द
कलबुर्गी से बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की गई शुरु
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने दिवाली के दौरान यात्रियों की एक्स्ट्रा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेंगलुरु और कलबुर्गी स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 अक्टूबर और 9 नवंबर को रात में बेंगलुरु से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे कलबुर्गी स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह कलबुर्गी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर और 3 नवंबर को दोनों दिन सुबह 9:35 बजे कलबुर्गी स्टेशन से रवाना होगी और उसी दिन उसी मार्ग से होते हुए रात आठ बजे एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन पहुंचेगी।
'साइक्लोन दाना' का असर, कैंसिल हुईं कई ट्रेनें... देखें लिस्ट
दीपावली पर करें गंगा स्नान
दीपावली के पर्व पर गंगा स्नान की आईआरसीटीसी व्यवस्था कर रही है। रेलवे ने प्रयागराज, गया और बनारस के लिए विशेष टूर पैकेज निकाला गया है। दीपोत्सव के दिन इन तीर्थ स्थलों पर गंगा स्नान का पुण्य कमा सकते हैं। पैकेज को GANGASNAN WITH PRAYAGRAJ & GAYA EX RAMANATHAPURAM का नाम दिया गया है और पैकेज का कोड SMR043 है। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक