भोपाल. होली को देखते हुए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन। रेलवे की ओर से रानी कमलापति - दानापुर- रानी कमलापति के बीच 03-03 ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन ( Railways will run special train ) चलाई जाएंगी। होली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 18 मार्च, 23 मार्च एवं 27 मार्च को रानी कमलापति से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर 15.20 बजे नर्मदापुरम, 15.50 बजे इटारसी एवं रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 मार्च, 24 मार्च एवं 28 मार्च को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 07.10 बजे इटारसी, 07.53 बजे नर्मदापुरम एवं 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
आज मिस वर्ल्ड का फाइनल है, भारत में क्यों उठते हैं सवाल? जानिए
गैर मान्यता डिग्री से खुद को डॉक्टर बता Hardiya देवी अहिल्या अस्पताल में कर रहे कैंसर मरीजों का इलाज, अस्पताल सील के आदेश
अंबानी से 36 साल पहले सिंधिया की बेटी की शादी में हुआ था 1 लाख लोगों का भोज
कितने महीने बाद होगी Anant Ambani and Radhika Merchant की शादी, पढ़िए
कोच कम्पोजीशन
इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
ट्रेन के हाॅल्ट: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम,इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर, जबलपुर,सिहोरा रोड,कटनी,मैहर,सतना,मानिकपुर,प्रयागराज छिवकी,मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।