राजस्थान :  14 महीने पहले अगवा हुए बच्चे को पुलिस ने छुड़ाया, जानें क्यों किडनैपर से लिपट रोने लगा मासूम

किडनैपर ने मासूम को करीब 14 महीने पहले अगवा करके अपनी कैद में रखा था।  आरोपी का नाम तनुज चाहर बताया जा रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ( Uttar Pradesh Police ) का निलंबित हेड कांस्टेबल  ( head constable ) है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-30T162400.089
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान की राजधानी जयपुर (  jaipur ) से करीब 14 महीने पहले अगवा किए हुए एक बच्चे पुलिस ने बरामद कर लिया। जब पुलिस मासूम को किडनैपर ( kidnapper ) से अलग कर रही थी इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मासूम आरोपी से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा। हालांकि मासूम को रोता देख किडनैपर के आंखों में आंसू आ गए। बताया जा रहा है कि किडनैपर ने मासूम को करीब 14 महीने पहले अगवा करके अपनी कैद में रखा था।  आरोपी का नाम तनुज चाहर बताया जा रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ( Uttar Pradesh Police ) का निलंबित हेड कांस्टेबल  ( head constable ) है। 

ये खबर भी पढ़िए...मासूम की हत्या : अपहरण के बाद मारा, शव को कुएं में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की कैद में रहा मासूम

जब बच्चा आरोपी से लिपटकर रो रहा था उस समय पुलिस के जवान ने जबरदस्ती बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया, लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था।  जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब आरोपी ने भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था।

ये खबर भी पढ़िए...मछली ने दिया दोहरे अपहरण कांड का सुराग, सिर्फ इतने रुपए में बेच दिए थे बच्चे

बच्चे की ख्वाहिश पूरी की

14 महीने तक आरोपी ने मासूम बच्चे को अपनी कैद में रखने के दौरान किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंचाई, बल्कि बच्चे के लिए नए कपड़े और खिलौने से लेकर हर  पूरी की।

पुलिस को क्यों हुई प्रेम प्रसंग की आशंका

पुलिस कस्टडी में आरोपी शख्स ने 2 साल के पृथ्वी को अपना बच्चा बता रहा था। किडनैपर का दावा है कि यह बच्चा उसका है। आरोपी तनुज चाहर बच्चे की मां से अपनी बात मनवाने के लिए बार बार कॉल करता था। इससे पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आशंका हुई। वहीं इस मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ( Deputy Commissioner of Police Digant Anand ) ने बताया कि 14 जून 2023 को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। 

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

14 महीने पहले अगवा बच्चा रिहा जयपुर पुलिस ने छुड़ाया आरोपी की कैद में मासूम आरोपी निलंबित हेड कांस्टेबल child kidnapped 14 months