राजस्थान की राजधानी जयपुर ( jaipur ) से करीब 14 महीने पहले अगवा किए हुए एक बच्चे पुलिस ने बरामद कर लिया। जब पुलिस मासूम को किडनैपर ( kidnapper ) से अलग कर रही थी इस दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मासूम आरोपी से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगा। हालांकि मासूम को रोता देख किडनैपर के आंखों में आंसू आ गए। बताया जा रहा है कि किडनैपर ने मासूम को करीब 14 महीने पहले अगवा करके अपनी कैद में रखा था। आरोपी का नाम तनुज चाहर बताया जा रहा है। जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ( Uttar Pradesh Police ) का निलंबित हेड कांस्टेबल ( head constable ) है।
ये खबर भी पढ़िए...मासूम की हत्या : अपहरण के बाद मारा, शव को कुएं में फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी की कैद में रहा मासूम
जब बच्चा आरोपी से लिपटकर रो रहा था उस समय पुलिस के जवान ने जबरदस्ती बच्चे को छुड़ाकर उसकी मां को सौंप दिया, लेकिन फिर भी बच्चा रोता रहा। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को जयपुर पुलिस ने अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब आरोपी ने भगवा चोला पहन कर साधु का वेश धारण कर रखा था।
ये खबर भी पढ़िए...मछली ने दिया दोहरे अपहरण कांड का सुराग, सिर्फ इतने रुपए में बेच दिए थे बच्चे
बच्चे की ख्वाहिश पूरी की
14 महीने तक आरोपी ने मासूम बच्चे को अपनी कैद में रखने के दौरान किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंचाई, बल्कि बच्चे के लिए नए कपड़े और खिलौने से लेकर हर पूरी की।
पुलिस को क्यों हुई प्रेम प्रसंग की आशंका
पुलिस कस्टडी में आरोपी शख्स ने 2 साल के पृथ्वी को अपना बच्चा बता रहा था। किडनैपर का दावा है कि यह बच्चा उसका है। आरोपी तनुज चाहर बच्चे की मां से अपनी बात मनवाने के लिए बार बार कॉल करता था। इससे पुलिस को प्रेम-प्रसंग की आशंका हुई। वहीं इस मामले को लेकर जयपुर दक्षिण के पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ( Deputy Commissioner of Police Digant Anand ) ने बताया कि 14 जून 2023 को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक