आमीन हुसैन, रतलाम : जिले के कालूखेड़ा से गत शनिवार 24 अगस्त को 10 महीने की मासूम लापता ( missing ) हो गई। मासुम के इसको लेकर ग्रामीणों ने कालूखेड़ा थाने का घेराव किया था। मासूम के अपहरण ( kidnapping of innocent child ) के इस बहुचर्चित मामले में मासूम की सूचना देने पर मध्य प्रदेश पुलिस इनाम देने का एलान भी किया था। पुलिस ने आरोपी को रविवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस उसे कुएं पर ले गई, कुएं से मासूम के शव को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार 10 माह की बेटी ( 10 month old daughter ) तनु मां प्रेमा के साथ लसुडिया नाथी स्थित ननिहाल आई थी। वहां से गत शनिवार-रविवार रात करीब ढाई बजे फोन आया कि बच्ची को कोई उठाकर ले गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
रतलाम में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
1 लाख का इनाम
मासुम बच्ची का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन ने कालूखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस मासुम की तलाश में जुट गई, लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चला। बच्ची का पता नहीं चला तो परिजन गुस्सा हो गए और थाने में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में एएसपी टीएस बघेल की बहू ने मायके में जाकर की आत्महत्या, 12 जुलाई को ही हुई थी शादी
राजस्थान से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी दशरथ को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में राजस्थान के हथुनिया थाने के कांस्टेबल की अहम भूमिका रही। आरोपी का कहना है कि उसने बच्ची का अपहरण कर पास के खेत के कुएं में फेंक दिया, जिसके बाद वो फरार हो गया। गोताखोर की मदद से रविवार को मासूम के शव को निकाला गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रकरण का खुलासा सोमवार 26 अगस्त को पुलिस ने किया है।
ये खबर भी पढ़ें...
ढाई लाख की सुपारी देकर करवा दी खर्चीली पत्नी की हत्या, एक्सीडेंट बताकर पुलिस को किया गुमराह