राजस्थान में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां किसी भी घर पर दरवाजा नहीं लगा है। बड़े शहरों और नगरों में तो आपने कभी कोई भी घर बिना दरवाजे के नहीं देखा होगा लेकिन फिर भी चोरी की घटना यहां आम बात है। भीलवाड़ा जिले के सारण खेड़ी गांव के किसी भी घर की दहलीज पर दरवाजा नहीं है। इसके बावजूद यहां चोरी या लूट की घटनाएं नहीं होती हैं।
राजस्थान विधानसभा में पहले भी हो चुका है राजस्थानी में शपथ को लेकर विवाद, भाषा की मान्यता के मुद्दे में फंसे हैं कई पेंच
300 सालों से नहीं लगे दरवाजे
सारण खेड़ी गांव में दरवाजा न लगाने की यह परंपरा करीब 300 सालों से चली आ रही है। गांव वालों का कहना है कि यहां आज तक एक भी चोरी की घटना नहीं हुई है। यहां एक भी घर के बाहर दरवाजा नहीं है। इसके पीछे का कारण है कि 300 साल पहले एक संत महात्मा गांव में तपस्या करने आए थे। उनके यहां रुकने के दौरान गांव वालों ने उनकी खूब सेवा की। ग्रामीणों की सेवा से प्रसन्न होकर संत ने उन्हें आशीर्वाद दिया। महात्मा ने उन्हें वर देते हुए कहा कि अब से इस गांव में दरवाजों की कोई जरूरत नहीं है, यहां अब कभी चोरी की घटना नहीं होगी।
Rajasthan : भट्टी कांड में कोर्ट का बड़ा फैसला , नाबालिग से दरिंदगी करने वाले भाइयों को फांसी की सजा
दरवाजा लगाने वाले का होता है बुरा हाल
संत के आशीर्वाद के बाद यहां किसी भी घर पर दरवाजा नहीं लगाया गया है। बाद में गांव के कुछ लोगों ने अपने घरों पर दरवाजा लगाने की कोशिश की थी , जिसके बाद उनके और उनके परिवार के साथ कुछ न कुछ बुरी घटना हुई। इसके बाद से गांव में दरवाजा लगाना ही बंद हो गया।
राम मंदिर निर्माण में राजस्थान की अहम भूमिका, सबसे ज्यादा दान, खदानों को वन क्षेत्र से बाहर निकाला, पहली आरती के लिए 600 किलो घी
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 300 साल से ज्यादा समय से दरवाजे नहीं लगाए जा रहे हैं। माना जाता है कि यहां घरों की सुरक्षा दरवाजे के बिना ही हो जाती है। यहां आजतक एक भी चोरी का मामला सामने नहीं आया है। गांव वालों का कहना है कि यहां कोई चोर चोरी करने के इरादे से आता है तो अपने आप किसी कारण से घंटे भर में पकड़ा जाता है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें