25 नवंबर को राम मंदिर में ध्वजारोहण, मोहन भागवत होंगे शामिल, कई हस्तियों को भेजा गया निमंत्रण

अयोध्या के राममंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को ध्वज फहराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। ध्वज 12 से 12.30 बजे के बीच बटन दबाकर फहराया जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
ram-temple-flag-hoisting
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ayodhya. अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 25 नवंबर को PM नरेंद्र मोदी बटन दबाकर ध्वज फहराएंगे। उनके साथ मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे। ध्वज फहराने का समय 12 बजे से 12.30 बजे के बीच तय किया गया है।

बटन दबाने के बाद 10 सेकेंड में ध्वज फहराने लगेगा। केसरिया रंग के ध्वज पर सूर्य, ॐ और कोविदार के प्रतीक बने हैं। ये सभी चिह्न सूर्यवंश के प्रतीक हैं। ध्वज को वैदिक मंत्रों के बीच सलामी दी जाएगी। ध्वज फहराते ही मंदिर परिसर में घंटे-घड़ियाल बजने लगेंगे।

ये भी पढ़ें...ममलेश्वर लोक परियोजना पर लगी रोक, भारी जनविरोध को देखते हुए लिया निर्णय

पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

अयोध्या में पीएम मोदी का दौरा 3 घंटे का होगा। वह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। पीएम मोदी हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। फिर रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे। अभिजीत मुहूर्त में 12 से 12.30 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे।

पीएम सप्त मंदिर परकोटा, शेषावतार मंदिर और रामायण के म्यूरल्स देख सकते हैं। वह मंदिर में काम करने वाले इंजीनियर और श्रमिकों से मिलेंगे। उनके लिए ग्रीन हाउस तैयार किया गया है। SPG ने सिक्योरिटी संभाली है।

ये भी पढ़ें...राजस्थान में सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्दी करें अप्लाई

सीएम योगी ने लिया जायजा

राम मंदिर के शिखर पर मंगलवार को ध्वजा फहराकर ट्रायल किया गया। ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां देखने सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे।

11 फीट चौड़ी पताका फहराएगी

राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर 42 फीट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी पताका फहराएगी। यह पताका 3 किलोमीटर दूर से दिखाई देगी। आयोजन में कब क्या होगा, यह तय किया गया है। PM मोदी का मूवमेंट कैसा रहेगा, यह भी तय किया गया है।

360 डिग्री घूम सकेगा ध्वज

ध्वज फहराने के लिए ऑटोमैटिक फ्लैग होस्टिंग सिस्टम लगाया गया है। ध्वज बदलने के लिए भी इस सिस्टम का उपयोग होगा। ट्रस्ट ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ध्वज कितने अंतराल पर बदला जाएगा। हवा के बहाव से ध्वज 360 डिग्री घूम सकेगा।

ये भी पढ़ें...अब रात में भी नौकरी कर सकेंगी महिलाएं, MP Women Night Shift को लेकर नोटिफिकेशन जारी

ध्वज कई मायनों में खास

अहमदाबाद के कारीगरों द्वारा तैयार ध्वज कई मायनों में खास है। ध्वज विशेष नायलॉन पैराशूट फैब्रिक से तैयार किया गया है। यह धूप, बारिश और तेज हवा से सुरक्षित रहेगा। नमी और तापमान के प्रभाव को कम करने के लिए डबल कोटेड सिंथेटिक परत बनाई गई है। ध्वज पर सूर्यवंश, ॐ और कोविदार वृक्ष के चिह्न बने हैं।

राम मंदिर पर फहराने वाले ध्वज को लेकर चर्चा हो रही है। क्या यह तिरुपति बालाजी की तर्ज पर हर रोज बदला जाएगा? ट्रस्ट के मुताबिक, ऑटोमैटिक सिस्टम की वजह से ध्वज बदलने के लिए पुजारियों को शिखर पर नहीं जाना होगा।

इन हस्तियों को भेजा गया न्यौता

राम मंदिर में ध्वजारोहण को देखने के लिए कई हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। राजनीतिक, फिल्मी और खेल जगत के प्रमुख लोग बुलाए गए हैं। फिल्मी जगत से अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सोनू निगम और रामचरण तेजा आमंत्रित हैं। खेल जगत से कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, पीटी उषा और विश्वनाथन आनंद को भी बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें...एमपी-दिल्ली और राजस्थान में शीतलहर का कहर, बद्रीनाथ में झीलें और झरने जमे

अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण

बटन दबाकर ध्वज फहराई जाएगी। कंट्रोल रूम से ध्वज को नीचे भी लाया जा सकेगा। पुजारी ध्वज को आसानी से बदल लेंगे। अभी तक यह तय नहीं किया गया कि ध्वज कितने अंतराल पर बदला जाएगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र कहते हैं, अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। इसी मुहूर्त में ध्वजारोहण भी किया जाएगा। भगवान से जुड़े सभी कार्यों में उनके जन्म नक्षत्र का महत्व है।

ध्वजारोहण पूजन 21 नवंबर से शुरू

जन्मभूमि मंदिर परिसर के सभी मंदिरों में ध्वजारोहण पूजन 21 नवंबर से शुरू होगा। ट्रस्ट ने सभी मंदिरों के लिए अलग यजमान तय किए हैं। सभी यजमान गृहस्थ बनाए गए हैं। मुख्य यजमान डॉ. अनिल मिश्र और ट्रस्टी राधामोहन हैं। सभी यजमान 21 से 25 नवंबर तक मंदिर परिसर में रहेंगे।

5000 से ज्यादा कमरों की व्यवस्था

राम मंदिर बनने के बाद पहली बार राम-सीता विवाह उत्सव मनाया जा रहा है। यूपी और जनकपुरी (नेपाल) से मेहमान बुलाए गए हैं। RSS प्रमुख मोहन भागवत और CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 5000 से ज्यादा कमरों की व्यवस्था की गई है। 1600 कमरे राम मंदिर ट्रस्ट ने बुक किए हैं। तीर्थ क्षेत्र पुरम में 1600 लोगों के लिए टेंट सिटी बनाई जा रही है। 7 जगहों पर भोजन और प्रसाद की व्यवस्था की गई है। परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी।

मेहमान मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे

पहले 25 नवंबर के आयोजन में मेहमानों को मोबाइल लाने की अनुमति थी। दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यह निर्णय बदला गया है। अब मेहमान मोबाइल अंदर नहीं ले जा सकेंगे। 25 नवंबर को मेहमानों को सुबह 8 से 10 बजे के बीच मंदिर में प्रवेश करना होगा। ट्रस्ट ने मेहमानों के लिए लंच की व्यवस्था की है। राम जन्मभूमि परिसर में मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस बढ़ाई जा रही है।

आम लोग दर्शन नहीं कर सकेंगे

राम मंदिर में पहली बार राम-सीता विवाह उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान 8 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। ढाई हजार लोगों के रुकने के लिए तीर्थ पुरम में टेंट सिटी बसाई जा रही है। 25 नवंबर को VIP मूवमेंट के कारण आम लोग दर्शन नहीं कर सकेंगे। भक्त 26 नवंबर को ही दर्शन कर सकेंगे।

अयोध्या पीएम मोदी मोहन भागवत सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में ध्वजारोहण
Advertisment