/sootr/media/media_files/2025/11/11/arjun-tendulkar-2025-11-11-19-41-26.jpg)
Photograph: (the sootr)
क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाना आसान नहीं होता। खासकर जब आपके पिता क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर हों। हम बात कर रहे हैं अर्जुन तेंदुलकर की। अर्जुन इस वक्त रणजी ट्रॉफी 2025 में गोवा टीम से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
मुंबई से गोवा का रुख करने वाले अर्जुन की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बन गई है। मध्य प्रदेश के खिलाफ चल रहे मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा है। अर्जुन ने इस बार गोवा की ओर से खेलते हुए एमपी के खिलाफ दो पारियों में केवल 1 रन बनाया। यह मैच गोवा क्रिकेट ऐसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें..
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन पद यात्रा में दिखे बॉलीवुड एक्टर, क्रिकेटर और बड़े-बड़े राजनेता
भारतीय महिला क्रिकेटर ने पीएम मोदी से ऐसा क्या पूछ लिया कि छूट गई हंसी ! Viral Video
बल्ले से फेल और गेंदबाजी में औसत योगदान
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहे हैं। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 5 गेंदें खेलीं और शून्य (Duck) पर आउट हो गए। दोनों पारियों को मिलाकर अर्जुन सिर्फ 1 रन ही बना पाए, जो एक ऑलराउंडर के लिए चिंता का विषय है।
गेंदबाजी की बात करें तो, उनका प्रदर्शन औसत (Average) ही रहा है। पहली पारी में उन्हें 2 विकेट मिले थे। वहीं, दूसरी पारी में अब तक वो 1 ही विकेट ले पाए हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अर्जुन कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। तभी वो अपने पिता के नाम की विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे।
एमपी के सामने अर्जुन के प्रदर्शन को ऐसे समझें
|
आईपीएल में मौकों की कमी और भविष्य की राह
अर्जुन तेंदुलकर 2023 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर चुके हैं। डेब्यू के बाद उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एमआई शायद इस साल के ऑक्शन (Auction) से पहले उन्हें रिलीज कर दे।
अगर ऐसा होता है, तो हो सकता है कि किसी और टीम को अर्जुन की प्रतिभा पर भरोसा हो और वो उन्हें खरीद ले। अर्जुन को अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार प्रदर्शन की सख्त जरूरत है।
यह खबरें भी पढ़ें..
महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट 2025: भारत फाइनल में, ऑस्ट्रलिया को 5 विकेट से हराया, जेमिमा ने बनाए 127 रन
पढ़ाई का महत्व समझिए, क्रांति गौड़ के उदाहरण से, खेल की चैंपियन, पर शिक्षा ने DSP बनने से रोका
रोमांचक मोड़ पर गोवा-मध्य प्रदेश का मैच
गोवा-मध्यप्रदेश के बीच चल रहा मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस मैच में गोवा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। गोवा ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। जवाब में, गोवा ने मध्य प्रदेश को सिर्फ 187 रन पर ऑल आउट कर दिया था।
इसके बाद गोवा अपनी दूसरी पारी में 230 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसने मध्य प्रदेश को 328 रन का एक चुनौतीपूर्ण टारगेट दिया है। मैच के चौथे दिन तक, मध्य प्रदेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। मैच अब भी रोमांचक मोड़ पर है। एमपी को जहां जीत के लिए 90 ओवर में 176 रन चाहिए तो गोवा की जीत 7 विकेट दूर है। देखना होगा कि कौन सी टीम जीत का परचम लहराती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/ace/standard/1024/cpsprodpb/13D91/production/_129379218_pk526-117430.jpg)