एक हफ्ते से परेशान हो रहे बुजुर्ग, नहीं बन पा रहा आयुष्मान कार्ड!

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया है। 70 प्लस के सभी बुजुर्ग तक आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक हफ्ते से आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
आयुष्मान कार्ड
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए इसका दायरा बढ़ाया था। इस योजना के तहत अब 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड जनरेट कर 5 लाख रुपए तक फ्री में इलाज कराने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें उनकी आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी।  

सब सुखी, सब निरोगी: आयुष्मान कार्ड बनाने में अव्वल एमपी

एक हफ्ते से नहीं हो रहे रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले एक हफ्ते से आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं। इससे बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में करीब 250 बुजुर्गों ने अब तक इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन किया था। केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलते ही इनके आयुष्मान कार्ड बना दिए जाएंगे।

MP में IAS समेत कई अधिकारियों के बने आयुष्मान कार्ड, अफसरों ने खुद को बताया गैस त्रासदी का पीड़ित

5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त

आयुष्मान भारत योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से गरीबों को 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री में कराने की सुविधा दी गई है। इस योजना का पूरा खर्च सरकार उठाती है और हर साल आपको कवर देती है। सरकार की ओर से 11 सितंबर 2024 को इसका विस्तार किया गया था, जिसमें 70 साल और उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को अब इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

आयुष्मान योजना : 124 अस्पतालों पर हुई कार्रवाई, भोपाल में सबसे ज्यादा, क्या है वजह?

 

 ऐसे करें अप्लाई

1. आवेदन करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/  पर जाएं।

2. यदि आप पात्र माने जाते हैं, तो आपके लिए PMJAY कियोस्क पर अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड का वेरिफिकेशन करके अपनी पहचान बताना होगा।

3. वेरिफिकेशन के बाद पारिवार की पहचान के लिए डॉक्यूमेंट देने होंगा।

4. वेरिफिकेशन होने के बाद, आपको AB-PMJAY ई-कार्ड जारी किया जाएगा। 

AB-PMJAY आईडी कैसे प्राप्त करें?

कार्ड जारी करने से पहले PMJAY कियोस्क पर आपके आधार कार्ड या राशन कार्ड का सत्यापन किया जाएगा। परिवार पहचान प्रमाण में सदस्यों की सरकार द्वारा प्रमाणित सूची, एक पीएम पत्र और एक आरएसबीवाई कार्ड शामिल है। 

thesootr links

आयुष्मान भारत योजना PMJAY आयुष्मान भारत योजना aayushman card फ्री इलाज आयुष्मान भारत कार्ड Aayushman Bharat Scheme केंद्र सरकार