RSS के नए दफ्तर 'केशव कुंज' का उद्घाटन, बनाने में लगे 150 करोड़, क्या है खास जानिए

RSS ने दिल्ली के झंडेवाला में अपने नए मुख्यालय 'केशव कुंज' का उद्घाटन किया। यह विशाल और आधुनिक सुविधाओं से लैस परिसर संघ के बढ़ते कार्यों को और अधिक व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बदलते समय के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भी खुद को बदल रहा है। RSS ने खुद को अब आधुनिकता की ओर मोड़ लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में RSS का नया कार्यालय तैयार हो गया है। बुधवार को RSS ने दिल्ली के झंडेवालान में स्थित अपने भव्य कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय करीब 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसका नाम 'केशवकुंज' रखा गया है। 'केशवकुंज' में क्या खास है। कितना ये नागपुर स्थित संघ के दफ्तर से आधुनिक और बड़ा है। इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। 

3 टॉवर, 12 फ्लोर, बनाने में लगे 150 करोड़ 

150 करोड़ रुपए की लागत से बने 'केशव कुंज' का निर्माण पारंपरिक राजस्थान और गुजरात की वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसमें 1,000 ग्रेनाइट फ्रेम का यूज किया गया है और लकड़ी का कम प्रयोग किया गया है। इस परिसर में तीन टावर बनाए गए हैं, जिन्हें साधना, प्रेरणा और अर्चना नाम दिया गया है। साधना टावर में संघ के कार्यालय स्थित हैं, जबकि प्रेरणा और अर्चना टावर आवासीय परिसर के रूप में बनाए गए हैं। इन दोनों आवासीय टावरों के बीच एक बड़ा बगीचा और RSS के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा स्थापित की गई है।  

तीनों टावर 12-12 मंजिला के हैं। हर एक फ्लोर पर 7-8 कमरे बनाए गए हैं। इस तरह संघ के एक टावर में 80 से 90 के बीच कमरे हैं। आपको बता दें कि पिछले 8 सालों से पुराने कार्यालय को तोड़कर नया कार्यालय बनाया जा रहा था। इस दौरान कार्यालय को दिल्ली स्थित उदासीन आश्रम, आरामबाग में शिफ्ट किया गया था।  2016 में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इस नए भवन का शिलान्यास किया था। बता दें मौजूदा समय में संघ का दफ्तर महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है, जो इस नए कार्यालय के मुकाबले इतना आधुनिक और बड़ा नहीं है।

खबर यह भी...

मोबाइल का विवेकपूर्ण उपयोग करें, परिवार संग बैठकर लें आनंद: मोहन भागवत

विशाल लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम और स्वास्थ्य सुविधाएं

RSS के इस नए परिसर में एक बड़ी लाइब्रेरी भी शामिल है, जिसे 'केशव पुस्तकालय' के नाम से जाना जाएगा। यह लाइब्रेरी शोधकर्ताओं और संघ से जुड़े विद्वानों के के लिए बनाई गई है। इसके अलावा, एक विशाल ऑडिटोरियम भी बनाया गया है, जिसमें बड़े स्तर पर आयोजन किए जा सकेंगे। स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए परिसर में एक अस्पताल भी शामिल किया गया है, जहां संघ के कार्यकर्ताओं और आगंतुकों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।  

खबर यह भी...

मोहन भागवत बोले - सबको सम्मान और सुरक्षित बनाना ही हमारा काम

केशवकुंज में और क्या खास?

'केशवकुंज' को आधुनिक और अधिक बड़ा बनाया गया है। इसमें कुल 13 लिफ्ट हैं। पहले और दूसरे टावर में 5-5 लिफ्ट लगाई गई हैं। वहीं, तीसरे टावर में तीन लिफ्ट हैं। दूसरे और तीसरे टावर के बीच में एक बड़ा मैदान है, जिसमें संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की मूर्ति लगाई गई है। बताया जा रहा है दो फ्लोर संघ के दिल्ली प्रांत को दिए जाएंगे। 

खबर यह भी...

मोबाइल का विवेकपूर्ण उपयोग करें, परिवार संग बैठकर लें आनंद: मोहन भागवत

BJP दफ्तर से भी बड़ा, विशाल पार्किंग सुविधा

जानकारी के अनुसार यह नया RSS दफ्तर चार एकड़ में फैला हुआ है और अपने विशाल आकार के कारण भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर से भी बड़ा है। इस परिसर में 135 कारों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, जिसे भविष्य में 270 कारों तक विस्तारित किया जा सकता है। इस तरह की सुविधाओं के साथ यह केंद्र आने वाले वर्षों में संघ की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।  

खबर यह भी...RSS चीफ बोले-हिंदू समाज के कार्य में हमारी जगह है क्या, यह पूछना चाहिए

सार्वजनिक दान से बना, 75,000 से अधिक लोगों का योगदान

'केशव कुंज' परिसर का निर्माण पूरी तरह से संघ समर्थकों और दानदाताओं के सहयोग से किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 75,000 लोगों ने इस परियोजना में योगदान दिया है। दान की राशि 5 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि संघ से जुड़े लोगों का इस निर्माण कार्य में बड़ा सहयोग रहा है।

FAQ

RSS के नए मुख्यालय 'केशव कुंज' की क्या विशेषताएं हैं?  
यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 5 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है, जिसमें तीन टावर, एक पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, अस्पताल और हनुमान मंदिर शामिल हैं।  
केशव कुंज का निर्माण कितनी लागत से हुआ है? 
इस परिसर का निर्माण सार्वजनिक दान से प्राप्त 150 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।  
RSS के इस नए मुख्यालय में कितने टावर हैं और उनके नाम क्या हैं?  
इस परिसर में तीन टावर हैं—साधना, प्रेरणा और अर्चना। साधना टावर में कार्यालय हैं, जबकि प्रेरणा और अर्चना टावर आवासीय सुविधाओं के लिए बनाए गए हैं।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

RSS संघ का नया पता केशव कुंज RSS Delhi RSS Headquarters Nagpur RSS News Mohan Bhagwat