आज नवंबर का पहला दिन है। इस महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर से कई नियम बदल गए हैं, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। बैकों से लेकर कमर्शियल गैस की कीमतों में बड़े बदलाव किए गए हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आज से कौनसे वित्तीय नियम में बदल किए गए हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव
1 नवंबर से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि इस नियम से टेलीकॉम कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक करने के साथ ही उन्हें ब्लॉक भी कर सकेंगी। साथ ही, मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम भी आज से लागू हो रहा है। इस नियम से किसी भी फर्जी नंबर की पहचान हो सकेगी।
LPG Price Hike : महंगा हो गया LPG गैस सिलेंडर, देखें क्या हैं नए रेट
ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव
आज से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया गया है। पहले यात्री चार महीने पहले टिकट बुक कराते थे, लेकिन नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ 2 महीने पहले ही एडवांस टिकट बुकिंग हो सकेगी।
इन क्षेत्रों में भी बदलाव
- इसके अलावा RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। RBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नवंबर में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, छुट्टी के दिन भी बैंक की ऑनलाइन सेवाएं सुचारू रूप से काम करेंगी, ताकि ग्राहकों को लेन-देन में कोई परेशानी न हो।
- 1 नवंबर से घरेलू मनी ट्रांसफर के नए नियम लागू हो गए हैं। इन नियमों के मुताबिक RBI ने मनी ट्रांसफर के नियमों में बदलाव किया है। RBI ने 24 जुलाई 2024 को इससे जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर के मुताबिक अब यूजर के पास मनी ट्रांसफर के कई विकल्प हैं। इन विकल्पों के जरिए वह जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकता है।
- कमर्शियल गैस की कीमतें हर महीने जारी होती हैं। तेल कंपनियों ने 1 नवंबर को भी गैस की कीमतें जारी कर दी हैं। नए अपडेट के मुताबिक, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 62 रुपए का इजाफा हुआ है।
- आज से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। नए नियमों के मुताबिक, नॉमिनी या रिश्तेदारों को 15 लाख रुपए से ज्यादा के लेनदेन की जानकारी देनी होगी। इससे इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने में मदद मिलेगी।
- आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अनसिक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज 3.75% लगेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक