केंद्र सरकार ने त्योहारों के सीजन में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार द्वारा शुरू की गई भारत ब्रांड योजना (Bharat Brand Scheme) का दूसरा चरण 23 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत देशभर में सस्ते दामों पर आटा (flour), चावल (rice) और दालें (pulses) उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना के पहले चरण की सफलता के बाद, अब दूसरे चरण में यह पहल आम लोगों को सस्ती खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। अब भारत ब्रांड योजना के अंतर्गत मिलने वाले दाल चावल आटा और अन्य चीजों को आप NCCF, नेफेड और सेंट्रल स्टोर्स से आसानी से खरीद पाएंगे।
योजना की शुरुआत
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) इस योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अगले 10 दिनों के भीतर देश के अन्य हिस्सों में सस्ते आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू हो जाएगी।
इस तरह तय की गई कीमतें
खाद्य मंत्रालय की एजेंसी NCCF और नेफेड (NAFED) के माध्यम से यह सस्ते खाद्य पदार्थ वितरित किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना के तहत कई कीमतें तय की हैं।
- 10 किलो आटे का पैकेट (10 kg flour packet): ₹300
- 10 किलो चावल का पैकेट (10 kg rice packet): ₹340
- 1 किलो चना दाल (1 kg chickpea dal): ₹70
- 1 किलो मूंग दाल (1 kg mung dal): ₹93
- 1 किलो मसूर दाल (1 kg lentil dal): ₹89
त्योहारी सीजन में रसोई का जायका बिगाड़ेगा सरसों का तेल, एक महीने में 15% बढ़ गए दाम
जल्द ही ई-कॉमर्स और खुदरा विक्रेता भी होंगे शामिल
सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि इन सस्ते खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (e-commerce platforms) और खुदरा दुकानदारों (retailers) से भी बातचीत की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह सुविधा मिल सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के समय महंगाई से परेशान लोगों को सस्ती और गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।
क्या है सरकार की प्लानिंग?
भारत ब्रांड योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती दरों पर बुनियादी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। 23 अक्टूबर से इसकी शुरुआत पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में होगी, और फिर अगले 10 दिनों के भीतर यह योजना देश के अन्य हिस्सों में भी लागू हो जाएगी। NCCF और नेफेड के अलावा, केंद्रीय भंडार (Central Warehousing Corporation) के माध्यम से भी इन वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।
अब मिलेगी सस्ती प्याज, महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंची 'कांदा एक्सप्रेस'
पहले चरण की सफलता
भारत ब्रांड योजना का पहला चरण पिछले साल शुरू किया गया था और यह जून 2023 तक चला था। इस दौरान इस योजना के जरिए लाखों परिवारों को महंगाई से राहत मिली थी। अब दूसरे चरण में योजना का विस्तार किया गया है, जिसमें अधिक उत्पाद और सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक