भारत ब्रांड योजना के तहत सस्ती दरों पर मिलेंगे आटा, चावल और दाल, जानें

त्योहारों के मौसम में केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए भारत ब्रांड योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर 2024 से करने की घोषणा की है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र सरकार ने त्योहारों के सीजन में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार द्वारा शुरू की गई भारत ब्रांड योजना (Bharat Brand Scheme) का दूसरा चरण 23 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा है। इसके तहत देशभर में सस्ते दामों पर आटा (flour), चावल (rice) और दालें (pulses) उपलब्ध कराई जाएंगी। योजना के पहले चरण की सफलता के बाद, अब दूसरे चरण में यह पहल आम लोगों को सस्ती खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। अब भारत ब्रांड योजना के अंतर्गत मिलने वाले दाल चावल आटा और अन्य चीजों को आप NCCF, नेफेड और सेंट्रल स्टोर्स से आसानी से खरीद पाएंगे।

योजना की शुरुआत

केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Prahlad Joshi) इस योजना के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) में इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद अगले 10 दिनों के भीतर देश के अन्य हिस्सों में सस्ते आटा, चावल और दाल की बिक्री शुरू हो जाएगी।

इस तरह तय की गई कीमतें

खाद्य मंत्रालय की एजेंसी NCCF और नेफेड (NAFED) के माध्यम से यह सस्ते खाद्य पदार्थ वितरित किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड योजना के तहत कई कीमतें तय की हैं।

  • 10 किलो आटे का पैकेट (10 kg flour packet): ₹300
  • 10 किलो चावल का पैकेट (10 kg rice packet): ₹340
  • 1 किलो चना दाल (1 kg chickpea dal): ₹70
  • 1 किलो मूंग दाल (1 kg mung dal): ₹93
  • 1 किलो मसूर दाल (1 kg lentil dal): ₹89

त्योहारी सीजन में रसोई का जायका बिगाड़ेगा सरसों का तेल, एक महीने में 15% बढ़ गए दाम

जल्द ही ई-कॉमर्स और खुदरा विक्रेता भी होंगे शामिल

सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि इन सस्ते खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (e-commerce platforms) और खुदरा दुकानदारों (retailers) से भी बातचीत की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह सुविधा मिल सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के समय महंगाई से परेशान लोगों को सस्ती और गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है।

क्या है सरकार की प्लानिंग?

भारत ब्रांड योजना का उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती दरों पर बुनियादी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है। 23 अक्टूबर से इसकी शुरुआत पहले दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में होगी, और फिर अगले 10 दिनों के भीतर यह योजना देश के अन्य हिस्सों में भी लागू हो जाएगी। NCCF और नेफेड के अलावा, केंद्रीय भंडार (Central Warehousing Corporation) के माध्यम से भी इन वस्तुओं की बिक्री की जाएगी।

अब मिलेगी सस्ती प्याज, महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंची 'कांदा एक्सप्रेस'

पहले चरण की सफलता

भारत ब्रांड योजना का पहला चरण पिछले साल शुरू किया गया था और यह जून 2023 तक चला था। इस दौरान इस योजना के जरिए लाखों परिवारों को महंगाई से राहत मिली थी। अब दूसरे चरण में योजना का विस्तार किया गया है, जिसमें अधिक उत्पाद और सस्ती दरों पर वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

FAQ

भारत ब्रांड योजना का उद्देश्य क्या है?
भारत ब्रांड योजना का उद्देश्य आम जनता को सस्ते दामों पर खाद्य सामग्री जैसे आटा, चावल और दाल उपलब्ध कराना है।
इस योजना की शुरुआत कब और कहां से होगी?
इस योजना का दूसरा चरण 23 अक्टूबर 2024 से दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में शुरू होगा।
इस योजना के तहत किन वस्तुओं की बिक्री होगी?
आटा, चावल और दाल जैसे खाद्य पदार्थ सस्ते दामों पर बेचे जाएंगे।
इन वस्तुओं की कीमतें क्या तय की गई हैं?
10 किलो आटे की कीमत ₹300, 10 किलो चावल की कीमत ₹340, 1 किलो चना दाल की कीमत ₹70, मूंग दाल ₹93 और मसूर दाल ₹89 तय की गई है।
योजना का विस्तार देशभर में कब तक होगा?
अगले 10 दिनों के भीतर यह योजना देशभर में लागू की जाएगी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

central government केंद्र सरकार मोदी सरकार त्योहारी सीजन आटा हिंदी न्यूज चावल तेल nafed सस्ता ई-कॉमर्स NCCF भारत ब्रांड योजना