उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तंत्र विद्या (Tantra Vidya) की आड़ में एक यौन शोषण (Sexual Exploitation) और ब्लैकमेलिंग गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस धनवर्षा गैंग (Dhanvarsha Gang) में शामिल मथुरा स्थित एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर दशरथ सिंह सिसोदिया पर आरोप है कि वह इस गिरोह के लिए लड़कियों की सप्लाई (Supply) करता था और उन्हें तांत्रिक गुरुओं तक पहुंचाता था। इस मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं।
गैंग में शामिल 14 लोग पहले ही पकड़े जा चुके हैं
28 मार्च को पुलिस ने स्टेशन मास्टर सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो, फोटो और तंत्र क्रिया से जुड़े जीव-जंतु जैसे मुआ सांप, उल्लू और कछुए के वीडियो भी मिले थे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की जांच और गहरी हुई और अब इस गैंग में तीन साल से सक्रिय प्रोफेसर दशरथ सिंह को भी पकड़ा गया है।
/sootr/media/media_files/2025/04/05/rUacvX4VHEeTfYNXaLkg.jpg)
लड़कियों की लंबाई नापता था प्रोफेसर
पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर लड़कियों की लंबाई टेप से नापता था और 5 फीट 6 इंच से अधिक लंबाई वाली लड़कियों को चुनता था। इसके बाद उन्हें एक फॉर्म भरवाया जाता, जिसकी जानकारी वाट्सऐप चैट्स में सामने आई है। इन फॉर्म्स में लड़कियों की उम्र, लंबाई, वजन और फोटो मांगी जाती थी, जो आगे गैंग के प्रमुख सदस्यों को भेजी जाती थीं।
मोबाइल से बरामद हुए आपत्तिजनक वीडियो
गिरफ्तार प्रोफेसर के मोबाइल से निर्वस्त्र लड़कियों के वीडियो, तंत्र क्रिया के दौरान बनाए गए वीडियो, और वाट्सऐप चैट्स के साथ 350 से अधिक लड़कियों की फोटो बरामद हुई हैं। इनमें कई नाबालिग बच्चियों की तस्वीरें भी हैं।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक किसी लड़की ने बयान दर्ज नहीं कराया है, लेकिन सभी को काउंसलिंग के जरिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन बच्चियों का शारीरिक शोषण हुआ था या नहीं।
प्रोफेसर 3 साल से गैंग में था सक्रिय
जांच में यह भी सामने आया है कि प्रोफेसर दशरथ सिंह इस गैंग से पिछले तीन वर्षों से जुड़ा हुआ था। वह गैंग के मीडिया ग्रुप का हिस्सा था, जिसका काम लड़कियों को तांत्रिक गुरुओं तक पहुंचाना था। उसकी बातचीत डीएन त्रिपाठी नाम के व्यक्ति से लगातार हो रही थी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
एसपी ने बताया कि यदि पीड़ित लड़कियों की ओर से बयान नहीं आते हैं, तब भी इस केस को आधार बनाकर आरोपियों पर धन उगाही, यौन शोषण और काले जादू से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 7 करोड़ के घोटाले में पुलिस का एक्शन, मास्टरमाइंड समेत फरार आरोपियों पर 50 हजार का इनाम
यह भी पढ़ें: होटल-ढाबों में मिलीं Sex Workers अब नहीं होंगी आरोपी, MP के एसपी-कमिश्नरों को आदेश जारी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें