चुनावी रैली में मंच से बोलते हुए नेता कुछ का कुछ बोल जाते हैं, जिसमें से कुछ बातें विवाद पैदा कर देती हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही भाजपा नेता संबित पात्रा ( sambit patra ) के साथ भी देखने को मिला। सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए संबित पात्रा ने बड़े विवाद को जन्म दिया है। ओडिशा की संस्कृति और भगवान जगन्नाथ के बारे में बोलते हुए, संबित पात्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं। बाद में बोले कि जुबान फिसल गई, वह मोदी को प्रभु जगन्नाथ ( lord jagganth )का भक्त कहना चाह रहे थे। स्थानीय कांग्रेस इकाई ने इसे ओडिशा अस्मिता (गौरव) पर सीधा हमला बताया है।
देखिए क्या कह रहे हैं संबित पात्रा...
BJP नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं।
— Congress (@INCIndia) May 20, 2024
यह महाप्रभु का घोर अपमान है। इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है।
मोदी भक्ति में लीन संबित पात्रा को यह पाप नहीं करना चाहिए था। इस घृणित बयान के लिए खुद नरेंद्र मोदी को… pic.twitter.com/di0So3FxCz
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने की निंदा
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भगवान जगन्नाथ का अपमान करने के लिए संबित पात्रा की आलोचना की और कहा कि बीजेपी नेता की टिप्पणी ने करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाया है।
सीएम नवीन पटनायक ( cm naveen patnayak) ने एक बयान में कहा महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को दूसरे इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे भावनाओं को ठेस पहुंची है और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।
बीजेपी के पुरी लोकसभा से उम्मीदवार संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ पर की गई टिप्पणी ( lord jagganth statement )के बाद अब काफी विवाद हो गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।जिसमें संबित पात्रा को कहते हुए सुना जा सकता है कि भगवान जगन्नाथ पीएम मोदी के भक्त हैं।
ये भी पढ़ें...
ठगे गए राजकुमार : ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन से 12 लाख की ठगी
संबित पात्रा ने मांगी माफी लिखा मैं तीन दिन का उपवास रखूंगा
बढ़ते हुए विवाद को देखते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया एक पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है। मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रखूंगा।
ये भी पढ़ें...
20 साल पहले जिस ट्रेन से लाहौर पहुंची थी गीता, उसी से लौटीं...भोपाल में देंगी 8वीं की परीक्षा