
Sanwalia Seth Temple : मेवाड़ के एक मंदिर में नोटों का अंबार लगा है। नोटों की गिनती करने में समिति के लोगों को पूरे पांच दिन लग गए। इस मंदिर में भंडार और ऑनलाइन मिले रुपयों की गिनती के बाद कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की राशि मिली।
इस महीने करीब 68 किलो चांदी और 1 किलो 850 ग्राम सोना भी मिला। इस भंडार से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट भी मिले। यह घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर की है। मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि पिछले महीने भी मंदिर के खजाने से रिकॉर्ड तोड़ सोना-चांदी और नकदी मिली थी।
ये खबर पढ़िए ...ISRO के आदित्य एल-1 ने भेजी सौर ज्वालाओं की अद्भुत फोटो, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग
17 करोड़ से ज्यादा मिली राशि
मंडफिया स्थित कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में चतुर्दशी पर 5 जून को भंडार खोला। चौथे राउंड और आखिरी राउंड में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपयों की गिनती हुई। चारों चरणों में 13 करोड़ 47 लाख 85 हजार 984 रुपयों की काउंटिंग हुई।
इसके अलावा ऑनलाइन समेत नकद 3 करोड़ 64 लाख 89 हजार रुपए मिले। कुल मिलाकर 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए सांवरा सेठ को चढ़ाए गए थे।
ये खबर पढ़िए ...Facebook Data Leak : फिर हुई सेंधमारी, चोरी हो गई आपकी ये पर्सनल डिटेल्स
सोने के बिस्किट के साथ चढ़ाई चांदी
मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि मंदिर के चढ़ावे में डेढ़ किलो से ज्यादा सोना और 68 किलो से ज्यादा चांदी मिली है। इसके साथ ही 100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट और भेंट कक्ष से कुल 144 ग्राम सोना निकला।
इसके अलावा 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी मिली। इसमें से 17 किलो 550 ग्राम चांदी भंडार से और 51 किलो 5 ग्राम चांदी भेंट कक्ष से मिली।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में 17 करोड़ रुपये कैश समेत कई किलो सोने-चांदी का चढ़ावा।
— TheSootr (@TheSootr) June 12, 2024
.
.
.#Rajasthan#Chittorgarh#SanwaliyaSethMandir#Viralvideo#TheSootrpic.twitter.com/mie3VOqrBk
thesootr links
Sawaliya Seth Temple | Sanwalia Seth Mandir | सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा | सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़े सोने के बिस्किट