ऑल टाइम हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, शानदार तेजी के साथ की शुरुआत

23 सितंबर को शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की। सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 84 हजार 843.72 पर खुला। वहीं निफ्टी 25 हजार 910.35 के शिखर को छूने में सफल रहा।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Share Market Opening 23 September: घरेलू शेयर बाजार ( Domestic Share Market ) ने 23 सितंबर को शानदार शुरुआत की है। आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर (Record High Levels) को छू लिया। इससे पहले शुक्रवार को भी बाजार ने नया शिखर स्तर बनाया था।

सुबह 9:15 बजे सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 84 हजार 843.72 अंक पर खुला, जो पिछले रिकॉर्ड स्तर से ऊपर था। वहीं निफ्टी ने 80 अंकों की तेजी के साथ 25 हजार 872.55 अंक पर नई ऊंचाई दर्ज की। शुरुआती कुछ मिनटों में निफ्टी 25 हजार 910.35 अंक के शिखर तक पहुंच गया।

ये खबर भी पढ़िए...शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ नया शिखर

बाजार में तेजी की उम्मीदें बरकरार

घरेलू बाजार में शुरुआती रुझानों के अनुसार तेजी बनी रहने के संकेत है। प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में सेंसेक्स 110 अंक के फायदे के साथ 84 हजार 650 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 25 हजार 870 अंक पर था। गिफ्ट सिटी (GIFT City) में निफ्टी का वायदा (Nifty Futures) 100 अंकों के प्रीमियम के साथ 25 हजार 890 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शुक्रवार को भी बाजार में बना नया रिकॉर्ड

पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को घरेलू बाजार ने जबरदस्त उछाल दर्ज की थी। सेंसेक्स 1359.51 अंकों (1.63%) की बढ़त के साथ 84 हजार 544.31 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 375.15 अंकों (1.48%) की बढ़त के साथ 25 हजार 790.95 अंक पर बंद हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए...सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड, स्‍मॉल कैप में भी तेजी; इन सेक्‍टरों में सबसे ज्‍यादा उछाल

वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख

अमेरिकी बाजार (US Market) में शुक्रवार को मिला-जुला रुझान देखा गया था। डाउ जोन्स (Dow Jones) 0.09% की मामूली बढ़त पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.19% की गिरावट आई। नास्डैक (Nasdaq) 0.36% की गिरावट पर बंद हुआ। मंगलवार 23 सितंबर को एशियाई बाजार (Asian Markets) में भी नरमी दिखी। जापान का निक्की (Nikkei) सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.15% गिरा। हांगकांग का हैंगसेंग (Hang Seng) इंडेक्स कमजोर संकेतों के साथ खुला।

शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों की स्थिति

सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में अधिकांश प्रमुख शेयरों में तेजी देखी गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) सबसे अधिक 2% की बढ़त पर था। भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एनटीपीसी (NTPC) और एसबीआई (SBI) भी 1% से अधिक की बढ़त पर थे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 1.30% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में था। एचसीएल टेक (HCL Tech), इंफोसिस (Infosys), और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) भी नुकसान में थे।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स share market Sensex all time high Bharti Airtel Domestic Market घरेलू शेयर बाजार सेंसेक्स न्यूज sensex sensex nifty update bse sensex सेंसेक्स में उछाल शेयर बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा भारती एयरटेल