/sootr/media/post_banners/32a44b1e2815f864f8d7add03a48f3c2263e36332767347c7e589550202a8ee0.jpeg)
PUNE. NCP प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि देश में धर्म को लेकर बढ़ रहे झगड़ों के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
मीरा रोड की सोसाइटी में बकरा लेकर आने पर हुए बवाल के सवाल पर शरद पवार ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश का प्रमुख किसी प्रचार सभा में हाथ ऊंचा कर बजरंगबली की जय बोले तो उसका असर इस तरह का ही होगा। हाल ही में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। जिन शहरों और कस्बों में दंगे हुए हैं, वहां इसका मकसद नागरिकों को आतंकित करना है. इसका मतलब ये भी है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है।
मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना
मणिपुर हिंसा को लेकर शरद पवार ने कहा कि वहां 3 समुदायों के बीच झगड़ा है। बीजेपी वहां सत्ता में है। बीजेपी केंद्र में सत्ता में है। म्यांमार सीमा नजदीक है और बीजेपी 53 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे इस तनावपूर्ण हालात पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। यानी ये बीजेपी की नाकामी है।
'बीजेपी अपने किले बचाने में विफल'
शरद पवार ने कहा कि भारत के अधिकांश राज्यों में मोदी-बीजेपी सरकार नहीं है। आज की स्थिति में अगर हम देखे तो बीजेपी का समर्थन राज्य स्तर पर क्या है। कर्नाटक, तमिलनाडु ,तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, झारखंड, बंगाल बीजेपी के साथ नहीं हैं। अधिकांश राज्यों बीजेपी सत्ता से बाहर है। गोवा में भी बीजेपी की सरकार नहीं थी, लेकिन बीजेपी ने दूसरी पार्टी के विधायकों को अपने पाले में कर लिया और अपनी सरकार स्थापित कर ली। सभी राज्यों में गैर-बीजेपी सरकार होना ये दर्शाता है कि बीजेपी अपने किले को बचाने में विफल रही है।
'पीएम मोदी का गैरजिम्मेदाराना बयान'
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि यही कारण है कि पीएम ऐसे बयान दे रहे हैं। परसों पीएम कह रहे थे कि अगर आप चाहते हैं कि शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले जीतें फिर एनसीपी पार्टी को वोट दें। ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान देना इस पद को शोभा नहीं देता।
ये खबर भी पढ़िए..
'सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकती बीजेपी'
शरद पवार ने कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता में रहे बिना नहीं रह सकते। राज्य में बीजेपी नेता सत्ता में रहने के लिए बेचैन हैं। उन्होंने अजीत पवार के साथ मिलकर बीजेपी की फडणवीस सरकार बनाने के वाकये पर निशाना साधा और कहा कि सुबह अजीत पवार के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम ने साफ कर दिया था कि बीजेपी सत्ता में रहने के लिए किसी के भी साथ जा सकती है। मैं यही साबित करना चाहता था और ये साबित हो गया। आप इसे मेरा जाल कह सकते हैं या कुछ और, ये आपको तय करना है।