जुलाई की शुरुआत होते ही एक बार फिर शहनाइयों की धुन सुनाई देने लगेगी। यानी शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। हालांकि यह लंबे समय के लिए नहीं है, क्योंकि विवाह मुहूर्त ( marriage time ) तो 3 जुलाई से शुरू होंगे, पर ये केवल 8 दिन यानी 15 जुलाई तक ही रहेंगे।
अभी गुरु और शुक्र ग्रह के अस्त रहने की वजह से विवाह मुहूर्त नहीं हैं। इसके बाद जब तीन जुलाई से मुहूर्त शुरू होंगे और केवल आठ दिन के इसलिए होंगे, क्योंकि 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी ( Devshayani Ekadashi ) रहेगी। इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव आज Gwalior में करेंगे क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन
चातुर्मास में नहीं होते विवाह
चातुर्मास में विवाह नहीं किए जाते हैं। मुहूर्त फिर चार माह बाद 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी से शुरू होंगे। वैसे भी इस साल के अंतिम माह दिसंबर तक अब केवल 27 दिन ही विवाह की शहनाइयां बजेंगी।
जुलाई में केवल 8 दिन विवाह मुहूर्त
मई और जून में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है। अनुमान है कि जुलाई में 8 दिन के मुहूर्त में कई जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे। इसके बाद सीधे नवंबर व दिसंबर में विवाह होंगे।
ये खबर भी पढ़िए...CM मोहन यादव बोले- मध्य प्रदेश सरकार बनाएगी गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान
16 जुलाई से देवशयनी एकादशी
ज्योतिषी के मुताबिक 23 अप्रैल से शुक्र तारा पूर्व दिशा में अस्त है और 6 मई से बृहस्पति अस्त हो चुके हैं। जुलाई में अंतिम विवाह मुहूर्त 15 तारीख को रहेगा। इसके बाद 16 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू होगा, जो 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर समाप्त होगा।
मैरिज गार्डन में बुकिंग शुरू
जुलाई में आठ दिन के मुहूर्त के लिए शहर के ज्यादातर परिणय हाल, मैरिज गार्डन, होटल में बुकिंग हो चुकी है। वहीं इसके अलावा डीजे, बैंड बाजा, घोड़ा, रोड लाइट की भी एडवांस में बुकिंग की जा रही है। इन दिनों में बाजार में भी काफी चहल पहल रहेगी और एक बार फिर रौनक दिखाई देगी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक