मध्य प्रदेश में मानसून ( monsoon ) 18 जून तक एंटर हो सकता है। इससे पहले प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी ( pre monsoon activity ) के कारण कई जगह पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार रतलाम के धोलावाड़, झाबुआ, अगर दक्षिण पूर्व बैतूल, धार के मांडू, अलीराजपुर और बड़वानी के 52 गजा बुरहानपुर, दक्षिण छिंदवाड़ा, सिवनी और पांडुरना में आकाश से बिजली चमकने ओलावृष्टि होने से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़िए...CM मोहन यादव बोले- मध्य प्रदेश सरकार बनाएगी गरीबों के लिए तीन करोड़ पक्के मकान
मानसून की ताजा स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में अगले 3 दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून के बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल है।
अगले पांच दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, 3 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP : मदरसों में इस्लाम की तालीम ले रहे हिंदू बच्चे , NCPCR का बड़ा खुलासा , इनकी संख्या जानकर हैरान रह जाएंगे आप
दक्षिण हिस्से से मानसून एंटर होगा
शुक्रवार यानी 14 जून की दोपहर को भोपाल में तेज हवा चली। खरगोन में करीब 45 मिनट बारिश हुई। इससे तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है, जो अगले कुछ दिन तक बनी रहेगी। दक्षिण हिस्से से मानसून एंटर होगा।
ये खबर भी पढ़िए...रात भर से कर रहे कुलपति के केबिन के सामने छात्र भूख हड़ताल
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
भोपाल में IMD वैज्ञानिक का अनुमान है कि एमपी में बारिश का आगमन 18 जून से हो जाएगा। ये बारिश राज्य के दक्षिणी छोर से प्रवेश करेंगी। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, भोपाल, इंदौर और विदिशा समेत कई स्थानों पर बौछार हो सकती है।
इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, सीहोर, खरगोन, महेश्वर, इंदौर, शाजापुर, ओंकारेश्वर, पांढुर्णा, डिंडोरी, और सिवनी में आंधी-बिजली का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 किमी प्रतिघंटा की गति से आंधी की संभावना है।
वहीं, बालाघाट, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, अलीराजपुर, धार, सागर, दमोह, अनूपपुर, अमरकंटक, रायसेन, और बड़वानी जिलों में रात में हल्की गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)