केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का टिकैत पर वार: देशविरोध का आरोप, सिंधु जल पर तकरार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत के बयान पर पलटवार किया है। टिकैत ने सरकार द्वारा पाकिस्तान की ओर जाने वाले सिंधु नदी के पानी को रोकने के निर्णय पर सवाल खड़े किए थे...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
shivraj-counter-naresh-tikait
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NEWS: भारत सरकार ने पाकिस्तान की ओर बहने वाले सिंधु जल को रोकने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पानी पर सभी का अधिकार है चाहे वह किसान भारत का हो या पाकिस्तान का। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के लिए केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार हो सकती हैं। उनके इस बयान ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं है। 

शिवराज सिंह चौहान पलटवार

शिवराज सिंह चौहान ने नरेश टिकैत के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकार का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो निर्दोषों का खून बहाते हैं, उन्हें पानी देना हमारी नीति नहीं होनी चाहिए। यह बयान उन लोगों के लिए सीधा संदेश था, जो सरकार के फैसलों को संदेह की नजर से देख रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल में हिंदू लड़कियों से रेप मामले में पुलिस ने निकाला जुलूस, सीएम बोले जिहाद बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार

नरेश टिकैत ने दी सफाई

विवाद बढ़ने पर नरेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। उनका मकसद सरकार की आलोचना नहीं, बल्कि समाधान की बात करना था। टिकैत ने यह भी जोड़ा कि पर्यावरण, जीव-जंतु और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए पानी जैसे संसाधनों को रोका नहीं जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर रेलवे TI मैडम लंच पर गई थीं, इसलिए हिंदू छात्र पर हमला होने की नहीं हुई FIR

आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

टिकैत का तर्क था कि पाकिस्तान के किसानों को पानी रोकने से नुकसान होगा और इसका प्रभाव भारत-पाक संबंधों के साथ-साथ कृषि व्यवस्था पर भी पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन प्रकृति के संसाधनों को हथियार नहीं बनाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... समुंदर किनारे शादी करने का है सपना, तो ये हैं भारत के बेस्ट बीच वेडिंग डेस्टिनेशन

भारत ने सिंधु जल समझौते को किया निलंबित

भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रति सख्ती दिखाते हुए सिंधु जल समझौता को आंशिक रूप से निलंबित कर दिया है। यह समझौता 1960 में हुआ था, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच जल वितरण को लेकर नियम तय किए गए थे। आतंकी हमलों के चलते सरकार अब इस पर पुनर्विचार कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी में महंगाई भत्ता 5% बढ़ा, अब कर्मचारियों को मिलेगा 55% DA, प्रमोशन भी जल्द होंगे

आतंकवाद सिंधु जल समझौता भारत सरकार पाकिस्तान शिवराज सिंह चौहान MP News
Advertisment