एमपी में महंगाई भत्ता 5% बढ़ा, अब कर्मचारियों को मिलेगा 55% DA, प्रमोशन भी जल्द होंगे

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के DA में 5% की वृद्धि की गई है, अब यह 55% हो गया है, प्रमोशन जल्द होंगे। यह घोषणा मध्यप्रदेश राजक्रम प्रगटित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने की...

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
the sootr

mp-dearness Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के 7.30 लाख कर्मचारियों के लिए खुशी की लहर दौड़ गई है।  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को की गई घोषणा के बाद कर्मचारि संगठन में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। काफी समय से कर्मचारी इसकी राह देख रहे थे। अब मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance - DA ) 5% बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश राजक्रम प्रगटित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में की है।

इनकी हुई घोषणा ...

  • कर्मचारियों के प्रमोशन
  • योजना और कर्मचारियों योजना (कामकाजी)
  • योजना महंगाई (दर)

ये खबरें भी पढ़ें...

आर्मी अफसर से 31 लाख की ठगी का मामला, जोमेटो बॉय बनकर पहुंची पुलिस, फिर हुआ ये कमाल

सुरक्षा बलों से घिरे नक्सलियों के पास बचा एक माह का राशन-पानी

मध्यप्रदेश के कर्मचारियों कब-कब कितना बढ़ा DA

मध्यप्रदेश सरकार समय-समय पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का लाभ देती रही है। केंद्र सरकार के फैसलों के आधार पर राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों को राहत देती है। आइए देखें अब तक कब-कब कितना महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है।

the sootr

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का असर

महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से राज्य के करीब 7 लाख से अधिक कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनरों को सीधा लाभ होता है। इससे उनकी क्रय शक्ति बढ़ती है और महंगाई के प्रभाव को संतुलित करने में मदद मिलती है। सरकार के इस कदम से न केवल कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है, बल्कि स्थानीय बाजारों में भी खर्च बढ़ने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिल सकती है।

एरियर की किस्तों में भुगतान

सीएम मोहन यादव ने घोषणा की कि ये एरियर की राशि पांच समान किस्तों में, जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में पहली बार हुआ 388 जैन संतों का महामिलन, भव्य जुलूस के साथ शुरू हुआ 6 दिनी पट्टाचार्य महोत्सव

BPL वर्ग के लोगों को CM आर्थिक कल्याण योजना के तहत सरकार से मिलती है फाइनेंशियल हेल्प

सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा 55% महंगाई भत्ता

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के करीब सात लाख नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 55% बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में राजपत्रित अधिकारी संघ के सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की।

किस तरह मिलेगा फायदा?

चरणलागू होने की तिथिबढ़ोतरी प्रतिशत
पहला चरण1 जुलाई 20243%
दूसरा चरण1 जनवरी 20252%

कितना होगा आर्थिक लाभ?

श्रेणीवर्तमान लाभ (₹)नया लाभ (₹)
प्रथम श्रेणी5,2006,300
द्वितीय श्रेणी2,3003,350
तृतीय श्रेणी8501,550
चतुर्थ श्रेणी700850

किसे मिलेगा यह लाभ?

  • प्रदेश के सभी नियमित अधिकारी और कर्मचारी।
  • अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी।
  • सेवानिवृत्त अधिकारी भी लाभान्वित होंगे (DoMR नियमों के अनुसार)।

 अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा।

प्रमोशन की जल्द घोषणा कर लागू करेंगे

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जल्द सभी वर्गों का प्रमोशन किया जाएगा। ये प्रमोशन का मामला 2016 से कई वजहों से उलझा हुआ है। ऐसे में मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं बीच का रास्ता निकाला जाए। मैं मानता हूं कि भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि, उसे लागू भी करेंगे।

भत्ता नहीं मिलने से निराशा थी: तिवारी

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि पिछले 10 महीने से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं मिलने से काफी निराशा थी। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से कर्मचारियों में हर्ष की लहर है।

महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाने की मांग की जा रही थी।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5% महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के साथ जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी प्रदान किया। इससे कर्मचारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा 5% महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को लेकर संगठन द्वारा लगातार मांग की जा रही थी।  मुख्यमंत्री द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को 5% महंगाई भत्ता दे दिया, लेकिन सेवानिवृत कर्मचारियों को लिए कोई घोषणा नहीं की गई इससे पेंशनरों में उदासी है। संगठन की मांग है कि मुख्यमंत्री सेवानिवृत कर्मचारियों को भी पिछली तिथि से 5% महंगाई राहत प्रदान करें।

मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव महंगाई भत्ता DA