गुजरात में साधना को भूल गए शिवराज, रास्ते में आई याद तो वापस लौटे, जानें पूर्व सीएम के साथ घटी रोचक घटना

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान लौटने की जल्दबाजी में गुजरात के जूनागढ़ में अपनी पत्नी साधना सिंह को ही भूलकर आगे बढ़ गए। जब उन्हें याद आया तो वे वापस उन्हें लेने पहुंचे।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
shiv-shadhna togethar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी वाकपुटता और शार्प मेमोरी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जल्दबाजी इंसान से भूल करवा ही देती है। इस बार केंद्रीय मंत्री भी एक बड़ी भूल कर बैठे।

जल्दबाजी में लोग पेन, पर्स या चश्में तो भूलते सुना है, लेकिन शिवराज जल्दबाजी में अपनी पत्नी साधना सिंह को ही भूल गए। यह वाक्या उनके साथ जूनागढ़ से राजकोट लौटने के दौरान सामने आया। अब इस घटना की चर्चाएं सोशल मीडिया सहित राजनैतिक गलियारों में जमकर हो रही है। 

जूनागढ़ मूंगफली अनुसंधान केंद्र पर भूले साधना को शिव

यह घटना गुजरात के जूनागढ़ स्थित मूंगफली अनुसंधान केंद्र से सामने आई है। यहां कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान आपनी पत्नी के साथ अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण और चल रहे प्रयोगों को देखने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चाैहान अनुसंधान केंद्र के रेस्ट हाउस में आराम कर रहीं थी।

यहां से दोनों को राजकोट से मध्यप्रदेश लौटने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। राजकोट एयरपोर्ट पहुंचने की जल्दबाजी में शिवराज ने केंद्र का निरीक्षण करने के बाद अपने अन्य कार्यक्रमों को छोटा कर राजकोट के लिए रवाना हो गए। लेकिन इस जल्दबाजी में वे पत्नी साधना सिंह को अपने साथ लाना भूल गए।  

यह खबरें भी पढ़ें..

मध्यप्रदेश में 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, जानें क्या रही वजह

मध्यप्रदेश के इस जिले में आदिवासियों की जमीन पर बना सोलर प्लांट सील, अब अधिकारियों पर गिरेगी गाज

ऐसे समझें शिव-साधना से जुडे़ इस रोचक मामले को  

  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुजरात यात्रा पर थे।
  • यात्रा के दौरान, वे 22 गाड़ियों के काफिले के साथ जूनागढ़ से राजकोट रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में उन्हें याद आया कि उनकी पत्नी उनके साथ नहीं हैं।
  • शिवराज ने तुरंत काफिले को वापस लौटा लिया और मूंगफली शोध केंद्र से पत्नी को लेकर राजकोट की ओर निकले।
  • वे कार्यक्रम के लिए जल्दी में थे, इसलिए उन्होंने कार्यक्रम को छोटा किया और जल्दबाजी में राजकोट के लिए रवाना हो गए थे।
  • यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और लोग इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे।

एक किलोमीटर बाद आई पत्नी की याद

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मूंगफली अनुसंधान केंद्र से अपने 22 गाड़ियों के काफिले के साथ राजकोट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके थे, अभी काफिला एक किलोमीटर ही पहुंचा था कि उन्हें अपनी कार में पत्नी साधना सिंह नजर नहीं आईं।

अचानक उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ और उन्होंने पहले तो मोबाइल पर पत्नी से संपर्क किया, इसके बाद उन्हें लेने काफिले को वापस लौटाया। इस घटना के बाद शिव-साधना के चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि भूल हो गई।

 

shiv-shadhna togethar00
Photograph: (the sootr)

गुजरात में सरकारी और धार्मिक यात्रा पर थे शिव-साधना 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाैहान अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गुजरात यात्रा पर पहुंचे थे। यहां वे जूनागढ़ मूंगफली अनुसंधान केंद्र, किसानों व लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

इस दौरान के पहले दिन उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ गिर के सिंह दर्शन व सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन व पूजा अर्चना की थी।  

यह खबरें भी पढ़ें..

अब जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड, आदिवासी बहनों के जूस, लड्डू, कुकीज, कैंडी, पास्ता देश-विदेश में होंगे मशहूर

रामनवमी 2025: अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, देश-विदेश के लोग होंगे साक्षी

कार्यक्रम के बीच बार-बार देख रहे थे घड़ी

अपने दौरे के अंतिम पड़ाव पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान को राजकोट से फ्लाइट पकड़ने की जल्दी थी। वे किसानों और लखपति दीदीयों से चर्चा के दौरान भी बार-बार घड़ी देख रहे थे। इस दौरान उन्होंने दीदीयों से कहा भी कि अगली बार फुरर्सत से आउंगा। इसबार जरा जल्दी में हूं। इसी जल्दबाजी में वे मंच से उतर कर सीधे राजकोट के लिए रवाना हो गए, इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चाैहान उनके साथ नहीं थी। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान गुजरात सोमनाथ ज्योतिर्लिंग लखपति दीदी योजना साधना सिंह चौहान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात यात्रा