अब घर बैठे मिनटों में पता करें अपना SIR form status, जानें स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

देशभर में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन में फॉर्म स्टेटस आप भी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चुनाव आयोग के पोर्टल पर EPIC नंबर से पता करें कि आपका SIR फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं।

author-image
Kaushiki
New Update
sir-form-status-check-online-voter-list-update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SIR Form Status: देश के कई राज्यों और यूटी में आजकल स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम चल रहा है। ये प्रक्रिया इलेक्शन कमीशन चलाता है। ये वोटर  लिस्ट को फिक्स्ड और अपडेट रखने का सबसे जरूरी तरीका है।

इसमें पुराने डेटा को ठीक किया जाता है। 18 साल के नए वोटर्स को जोड़ा जाता है। साथ ही जो जानकारी गलत है उसे हटाया जाता है। आसान भाषा में, SIR फॉर्म (Special Intensive Revision Form) वो साधन है, जिससे आप वोटर लिस्ट को अपडेट करवाते हैं। इसके जरिए आप नया नाम जोड़ सकते हैं। किसी जानकारी को सुधार सकते हैं या गलत नाम हटाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BLO ने SIR फॉर्म भरा या नहीं? घर बैठे मिनटों में मोबाइल पर ऐसे करें चेक—देर  हुई तो वोटर लिस्ट से कट जाएगा नाम! | SIR Form Status check online BLO  submitted

लोगों की उलझन: फॉर्म जमा हुआ या नहीं

बहुत सारे वोटर्स ने अपने फॉर्म BLO (Booth Level Officer) को दे दिए हैं और ये मान लिया कि काम पूरा हो गया। असली टेंशन तो यहीं से शुरू होती है। कई जगह BLO समय पर नहीं पहुंच पाते। या फिर फॉर्म जमा होने के बाद भी सिस्टम में अपलोड होने में देर हो जाती है।

इसीलिए लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि उनका SIR फॉर्म आखिर जमा हुआ भी है या नहीं। अगर फॉर्म ऑनलाइन अपलोड नहीं हुआ तो ये ऑफिसियली सबमिट नहीं माना जाएगा।

अपलोड में देरी का सीधा असर ड्राफ्ट लिस्ट में आपके नाम पर पड़ सकता है। आप वोटिंग लिस्ट से बाहर रह सकते हैं। तो सवाल ये है कि एसआईआर फॉर्म कैसे भरें (sir form kaise bhare)।

ऑनलाइन स्टेटस चेक करना क्यों है जरूरी

इस बड़ी उलझन को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ने एक बहुत ही आसान ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया है। अब कोई भी वोटर घर बैठे, कुछ ही क्लिक्स में, ये पता कर सकता है कि उसका फॉर्म सिस्टम में अपलोड हुआ है या अभी पेंडिंग है।

आपको अपना SIR फॉर्म स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है। ये कन्फर्म करता है कि आपकी तरफ से कोई गलती न हो। आप वोटिंग लिस्ट में हमेशा शामिल रहें।

ये खबर भी पढ़ें...

चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं

SIR फॉर्म स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

एसआईआर फॉर्म का स्टेटस चेक करना अब बहुत ही सरल हो गया है। इसके लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

स्टेप-बाय-स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस

  • वेबसाइट पर जाएं: 

    सबसे पहले, आपको चुनाव आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा। यह पोर्टल सभी चुनावी सेवाओं के लिए बनाया गया है।

  • सही सेक्शन चुनें: 

    पोर्टल पर पहुंचकर, आपको SIR से जुड़े Fill Enumeration Form सेक्शन को ढूंढना होगा।

  • लॉगिन करें: 

    सिस्टम में प्रवेश करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर या EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • OTP से वेरिफाई करें: 

    आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे एंटर करके आप सिस्टम में पहुँच जाएँगे।

  • डिटेल्स एंटर करें: 

    लॉगिन होने के बाद, आपको अपना राज्य चुनना होगा और अपना EPIC नंबर एंटर करना होगा।

स्टेटस कैसे दिखेगा

  • फॉर्म सबमिट होने पर: 

    अगर आपके BLO ने आपका फॉर्म सिस्टम में अपलोड कर दिया है। तो स्क्रीन पर साफ-साफ मैसेज दिखेगा कि आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है।

  • फॉर्म पेंडिंग होने पर: 

    अगर आपका फॉर्म अभी तक अपलोड नहीं हुआ है, तो वेबसाइट (ऑनलाइन SIR फार्म) आपको एक खाली फॉर्म दिखा देगी। इसका मतलब है कि आपका फॉर्म अभी भी पेंडिंग है।

ये खबर भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में SIR की डेडलाइन बढ़ाने की मांग, PCC चीफ दीपक बैज बोले- परेशान हैं BLO..

अगर फॉर्म अपलोड नहीं दिख रहा तो क्या करें

  • थोड़ा इंतजार करें: 

    कई बार BLO फॉर्म को अलग-अलग बैच में अपलोड करते हैं, इसलिए तुरंत स्टेटस न दिखे तो थोड़ा समय देना बुद्धिमानी है।

  • BLO से संपर्क करें: 

    अगर लगातार कई दिनों तक सिस्टम में कोई अपडेट नहीं दिखता, तो आपको तुरंत संबंधित BLO से संपर्क करना चाहिए। उनसे फॉर्म अपलोड करने के लिए कहें।

  • दोबारा ऑनलाइन सबमिट करें: 

    अगर आपने फॉर्म खुद ऑनलाइन जमा किया था। फिर भी स्टेटस खाली है, तो एक बार दोबारा सबमिट करना बेहतर हो सकता है।

  • गलत जानकारी की सूचना दें: 

    अगर किसी तरह की गलत जानकारी या गलत स्टेटस दिखाई देता है, तो ऐसी स्थिति में तुरंत अपने BLO को सूचना दें।

ये आसान ऑनलाइन तरीका हर वोटर को वोटिंग लिस्ट में अपनी स्थिति की निगरानी करने का अधिकार देता है।

ये खबर भी पढ़ें...

दो Voter ID होने पर क्या है सजा और जुर्माना, जानें कैसे घर बैठे कैंसल कर सकते हैं दूसरा वोटर आईडी कार्ड

चुनाव आयोग ने बढ़ाई SIR की डेडलाइन, 11 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म, 2003 की लिस्ट में नाम अनिवार्य नहीं

एसआईआर BLO स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑनलाइन SIR फार्म sir form kaise bhare एसआईआर फॉर्म कैसे भरें
Advertisment